उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार: बाजार में सरेआम बेचा जा रहा गर्भवती महिलाओं को फ्री में मिलने वाला सरसों तेल - मुरादाबाद ताजा खबर

मुरादाबाद के कटघर इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां बाल विकास परियोजना के तहत मिलने वाला सरसों का तेल धड़ल्ले से राशन की कन्फेक्शनरी की दुकान से बिक रहा है. जिसका वीडियो किसी नागरिक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

बाजार में सरेआम बेचा जा रहा गर्भवती महिलाओं को फ्री में मिलने वाला सरसों तेल
बाजार में सरेआम बेचा जा रहा गर्भवती महिलाओं को फ्री में मिलने वाला सरसों तेल

By

Published : Jun 24, 2021, 10:22 AM IST

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पलीता लगा रहे हैं. दरअसल, जिले के कटघर इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां बाल विकास परियोजना के तहत मिलने वाला सरसों का तेल धड़ल्ले से राशन की कन्फेक्शनरी की दुकान से बिक रहा है. जिसका वीडियो किसी नागरिक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसके बाद खाद्य विभाग की तरफ से दुकान पर छापा मारा गया, लेकिन दुकान पर खाली कार्टन के अलावा कुछ नहीं मिला. इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

प्रदेश सरकार की तरफ से गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार मिल सके उसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा मुफ्त में फोर्टिफाइड सरसों का तेल मुफ्त में दिया जाता है. लेकिन इन सरसों के तेल के पाउच का बाजार की किराने की दुकान पर खुले आम बिक्री का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में प्रशासन की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए.

बाजार में सरेआम बेचा जा रहा गर्भवती महिलाओं को फ्री में मिलने वाला सरसों तेल

दुकानदार ने कहा तेल बहुत अच्छा है एक जगह से माल हाथ लग गया
मामला मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के करूला गली नम्बर 9 का है. जीं अब्दुल मतीन की किराने की दुकान पर एक व्यक्ति ने सरसो के तेल का पैकेट मांगा. जब दुकानदार ने तेल का पैकेट दिया तो दुकानदार ने कहा कि तेल बढ़िया है न एक जगह से माल हाथ लग गया है. 90 रुपये का पैकेट है. बराबर में खड़े एक ग्राहक ने सरसो के तेल का पैकेट हाथ मे लेकर पूछा कि यह तेल तो सरकारी है. इसको कहा से खरीदा. तब दुकानदार ने कहा कि बाजार से खरीदा. जब वीडियो बनाने वाले ने पूछा कि सरकारी तेल को आप कैसे बेच सकते हो तो उसके पास कोई जबाब नहीं था. वह अपनी दुकान पर दूसरे ग्राहकों को समान देने में व्यस्त हो गया.

फ्री में मिलने वाला सरसों का तेल किराना की दुकान रहा बिक
इसका वीडियो किसी नागरिक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में खाद्य विभाग की टीम दुकान पर छापा मारने के लिए पहुंच गई. दुकान में सरसों के तेल का एक खाली कार्टन मिला. उसके अलावा दुकान में कोई भी सरसों का तेल का पैकेट नहीं मिला. जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बाजार में सरेआम बेचा जा रहा गर्भवती महिलाओं को फ्री में मिलने वाला सरसों तेल

इसे भी पढ़ें-तहखाने में हुआ जहरीली गैस का रिसाव, दम घुटने से 4 की मौत

खाद्य विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
विनोद कुमार सिंह जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यहां पर आंगनबाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार दिया जाता है. जिसके अंतर्गत बाजार में किराना की दुकान पर सरकारी सरसों के तेल बेचने की सूचना मिली थी. इसी संबंध में जब हमें उच्चाधिकारी ने जानकारी हुई तो किराना की दुकान पर छापेमारी की गई. दुकानदार ने बताया कि दो दिन पहले बहुत गरीब महिला लगभग आधे लीटर के चार पाउच हमें दे गई थी, बदले में उसको 240 रुपए दिए थे. उसमे से दो पाउच दुकानदार ने अपने घर पर अच्छा तेल समझ कर इस्तेमाल कर लिए. दो पाउच आज किसी व्यक्ति को 180 रुपए बेच दिए. तेल का पैकेट बेचने वाली महिला बहुत गरीब थी. कहने लगी साहब ये तेल के बदले हमें पैसा दे दीजिए. दुकान में सरकारी तेल का एक काटन मिला है, उसके अलावा यहां कोई भी चीज बरामद नहीं हुई है. जांच करने के बाद अपनी यह रिपोर्ट डीएम साहब को देंगे. उनके बाद जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों अनुसार जो भी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसा काम करने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर इकबाल कौर ने कहा कि सरसों के तेल के पैकेट बेचने के मामले में अगनाबड़ी कार्यकर्ता का नाम सामने नहीं आया है. उस दुकान की जांच करेंगे पता करेंगे उस दुकानदार को किसके द्वारा यह पैकेट बेचे गए हैं. यह सरसों के तेल के पैकेट सिर्फ बच्चों के लिए या गर्भवती महिलाओं के लिए आता है. उन्हीं को बांटना होता है, ये आगनबड़ी कार्यकर्ता को सीधे मिल रहा है. जो वहां दुकान यह तेल बेच रही है. दुकान के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details