मुरादाबादः सीएम द्वारा नवरात्र के पहले दिन शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत अब मुरादाबाद जिले में भी महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है. मुरादाबाद में छात्राओं को जागरूक करने के लिए स्कूल में नारी शक्ति का गठन किया गया है. इसके तहत एंटी रोमियो और स्कूल क्षेत्र के थाना प्रभारी छात्राओं को मुसीबत के समय बचाव के तरीके बताए गए.
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसर लगातार अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. कोतवाली क्षेत्राधिकारी और प्रभारी एंटी रोमियो इंदु सिद्धार्थ ने महानगर के साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज बुध बाजार में नारी सशक्तिकरण के बारे में छात्राओं और स्कूल स्टाफ को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया.
मुसीबत के समय हेल्पलाइन नंबरों पर करें फोन
कोतवाली क्षेत्राधिकारी ने कहा, जब तक महिलाएं और बालिकाएं जागरूक नहीं होंगी तब तक वह कोई भी लड़ाई नहीं जीत सकतीं. किसी भी अत्यचार का सामना करने के लिए जागरूकता आवश्यक है. उन्होंने नारी सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 190 वूमेन पावर, 181 घरेलू हिंसा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस, 108 एम्बुलेंस एवं 102 की जानकारी दी. कहा, किसी भी मुसीबत के समय आप इन नंबरों पर मदद ले सकती हैं.