उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में छात्राओं का बोलबाला

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जारी कर दिया है. मुरादाबाद जनपद में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. जनपद की टॉप-10 सूची में पहले तीन स्थानों पर छात्राएं हैं.

moradabad
टॉप-10 में शामिल छात्रा.

By

Published : Jun 27, 2020, 7:17 PM IST

मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया है. जनपद में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. जनपद की टॉप-10 सूची में पहले तीन स्थानों पर छात्राएं काबिज हैं. जनपद में पहले स्थान पर शिखाराज सैनी और दूसरे स्थान पर मोनिका गुप्ता हैं. ये दोनों छात्राएं सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबवाड़ी में पढ़ती हैं. परीक्षा परिणाम से उत्साहित छात्राएं अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और शिक्षकों को दे रही हैं. वहीं भविष्य में अपने सपने पूरे करने के लिए और कड़ी मेहनत का दावा भी छात्राएं कर रहीं हैं. जनपद की टॉप टेन सूची में तीसरा स्थान वैशाली चौहान ने हासिल किया है, जो पब्लिक इंटर कॉलेज कांठ की छात्रा है. टॉप-10 सूची में सरस्वती विद्या मंदिर की तीन छात्राओं और एक छात्र ने स्थान हासिल किया है.

छात्रा ने टॉप-10 में बनाई जगह.

बोर्ड परीक्षा परिणामों के घोषित होने के बाद, जहां छात्र-छात्राओं में अपने परीक्षा परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता रही, वहीं जनपद की टॉप सूची में शामिल मेधावियों का उत्साह देखने लायक था. जनपद में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में छात्राओं का बोलबाला है. जनपद में इंटरमीडिएट परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुलाबबाड़ी की छात्रा शिखाराज ने 90.20 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है. शिखा को 500 में से 451 अंक प्राप्त हुए हैं. शिखाराज कटघर क्षेत्र की रहने वाली हैं और उनके पिता अधिवक्ता हैं. गणित में मेधावी शिखा भविष्य में प्रोफेसर बनना चाहती हैं और अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को देती हैं.

टॉप-10 में शामिल छात्रा.

जनपद की टॉप टेन सूची में सरस्वती विद्या मंदिर की ही छात्रा मोनिका गुप्ता को दूसरा स्थान हासिल हुआ है. मोनिका के पिता एक निजी फर्म में नौकरी करते हैं. मोनिका की चार बहनें हैं. मोनिका के मुताबिक पिता की तनख्वाह में बमुश्किल घर का खर्चा चल पाता है. लिहाजा उसने कड़ी मेहनत कर यह स्थान हासिल किया है. हाईस्कूल में टॉपर मोनिका अंग्रेजी को पसंदीदा विषय बताती हैं और भविष्य में सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं. परीक्षा की कड़ी तैयारियों को याद करते हुए मोनिका बताती हैं कि उसने 10 से 12 घंटे हर रोज पढ़ाई की थी और उम्मीद थी कि 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल होंगे. परिणाम में मोनिका को 87.80 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं.

मुरादाबाद में टॉप करने वाले छात्र.

पढ़ें:UP Board Result 2020: एक ही स्कूल से हैं 10वीं-12वीं के टॉपर्स, बागपत का रहा बोलबाला

मुरादाबाद जनपद में तीसरा स्थान वैशाली चौहान ने हासिल किया है. वैशाली ने 87.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. छात्राओं में पल्लवी गौर ने सातवां और खुशबू सिंह ने आठवां स्थान हासिल किया है. जनपद में अभिषेक कुमार ने 87.00 प्रतिशत अंक हासिल कर लड़कों में पहला और सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details