उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा, नाबालिग के पिता की मौत

यूपी के मुरादाबाद जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने एक नाबालिग किशोरी के पिता पर हमला कर दिया. हमले में नाबालिग किशोरी के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया.
पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया.

By

Published : Sep 22, 2020, 9:26 PM IST

मुरादाबाद: मूंढापांडे थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने नाबालिग किशोरी के पिता पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ को लेकर सोमवार को दबंगों में विवाद हुआ था. इसको लेकर पुलिस से शिकायत भी की गई थी.

मंगलवार सुबह दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए. इस दौरान दबंग आरोपियों ने छेड़छाड़ का विरोध कर रहे किशोरी के पिता को मारपीट कर घायल कर दिया. आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाने का भी प्रयास किया, लेकिन एसपी सिटी अमित आनंद ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करा दिया.

वहीं पुलिस के मुताबिक मूंढापांडे थाना क्षेत्र के निवासी एक किसान की नाबालिग बेटी से गांव के ही रहने वाले एक युवक ने छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत किसान ने आरोपी के पिता से की. बेटे की शिकायत से नाराज पिता ने किसान को धमका कर भगा दिया था. वहीं सोमवार दोपहर दोनों पक्षों ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

आरोप है कि पुलिस ने दबंगों के बजाए पीड़ित पक्ष को ही थाने में बैठाए रखा. हालांकि बाद में पुलिस ने पीड़ित पक्ष को छोड़ दिया. वहीं पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष पर कार्रवाई न किये जाने के बाद मंगलवार सुबह आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष हमला कर दिया, जिसमें नाबालिग किशोरी के पिता की मौत हो गई. एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details