मुरादाबाद: कोरोना वायरस से मचे हाहाकार से दुनिया के कई बड़े देशों में एमरजेंसी जैसे हालात हैं. मुरादाबाद जिले में एक होम्योपैथिक संस्था ने कैम्प लगाकर कोरोना वायरस से निपटने के लिए इंफोजीनम 400 एंटी वायरल दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया, जिसे लेने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे.
चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आपातकाल की स्थित पैदा कर दी है. भारत में भी 100 से अधिक कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी तक कोरोना से निपटने के लिए कोई कारगर दवाई नहीं बनी है, लेकिन जिले के बाजार गंज में कोरोना से निपटने के लिए बाकायदा एक बड़ा कैम्प लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए नि:शुल्क दवाइयां बांटी गई.