उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कोरोना वायरस से बचाव के लिए निःशुल्क बांटी गई होम्योपैथिक दवाएं - कोरोना वायरस से बचाव के लिए दवा वितरण

यूपी के मुरादाबाद में होम्योपैथिक संस्था ने कैम्प लगाकर कोरोना से निपटने के लिए एंटी वायरल दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया. दवाइयों को लेने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे.

free medicine distribution
निःशुल्क होम्योपैथी दवा वितरण.

By

Published : Mar 16, 2020, 5:05 AM IST

मुरादाबाद: कोरोना वायरस से मचे हाहाकार से दुनिया के कई बड़े देशों में एमरजेंसी जैसे हालात हैं. मुरादाबाद जिले में एक होम्योपैथिक संस्था ने कैम्प लगाकर कोरोना वायरस से निपटने के लिए इंफोजीनम 400 एंटी वायरल दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया, जिसे लेने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे.

होम्योपैथिक संस्था की ओर से किया गया निःशुल्क दवा वितरण.

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आपातकाल की स्थित पैदा कर दी है. भारत में भी 100 से अधिक कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी तक कोरोना से निपटने के लिए कोई कारगर दवाई नहीं बनी है, लेकिन जिले के बाजार गंज में कोरोना से निपटने के लिए बाकायदा एक बड़ा कैम्प लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए नि:शुल्क दवाइयां बांटी गई.

यह भी पढ़ें:यूपी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 13

कैम्प लगाने वाले होम्योपैथिक डॉ. आरके शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस एक महामारी के तौर है. इस दवाई का नाम इंफोजीनम 400 है. होम्योपैथी एक ऐसी विधा है चिकित्सा शास्त्र में जिसमे एंटी वायरल मौजूद है. कोरोनो एक प्रकार का फ्लू होता है. ध्यान नहीं रखने पर इंसान की मौत भी हो जाती है. इसमें सफाई और सेनेटाइजिंग का ध्यान रखने की जरूरत है. यह छींक और खासी से फैलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details