मुरादाबाद : फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. जनपद के कटघर थाने में स्थानीय इवेंट मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. इवेंट मैनेजर ने आरोप लगाया है कि सोनाक्षी सिन्हा ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 36 लाख रुपये का भुगतान लिया था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया और पैसे भी नहीं लौटाए.
सोनाक्षी पर मुकदमा दर्ज न होने पर कुछ दिन पहले इवेंट मैनेजर ने जहर खाकर खुदकुशी की भी कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है. जनपद के रहने वाले इवेंट मैनेजर प्रमोद शर्मा ने दो महीने पहले फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की थी. प्रमोद शर्मा के मुताबिक दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने टैलेंट फुलऑन कंपनी के जरिए सोनाक्षी सिन्हा को निमंत्रण दिया था. प्रमोद शर्मा ने अपने बैंक खाते से रकम टैलेंट फुलऑन और सोनाक्षी सिन्हा के खातों में ट्रांसफर की थी.