उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद : सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

कटघर थाने में इवेंट मैनेजर प्रमोद शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. इवेंट मैनेजर का आरोप है कि सोनाक्षी सिन्हा ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 36 लाख रुपये का भुगतान लिया था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया और पैसे भी नहीं लौटाए.

सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

By

Published : Feb 23, 2019, 6:59 PM IST

मुरादाबाद : फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. जनपद के कटघर थाने में स्थानीय इवेंट मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. इवेंट मैनेजर ने आरोप लगाया है कि सोनाक्षी सिन्हा ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 36 लाख रुपये का भुगतान लिया था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया और पैसे भी नहीं लौटाए.


सोनाक्षी पर मुकदमा दर्ज न होने पर कुछ दिन पहले इवेंट मैनेजर ने जहर खाकर खुदकुशी की भी कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है. जनपद के रहने वाले इवेंट मैनेजर प्रमोद शर्मा ने दो महीने पहले फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की थी. प्रमोद शर्मा के मुताबिक दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने टैलेंट फुलऑन कंपनी के जरिए सोनाक्षी सिन्हा को निमंत्रण दिया था. प्रमोद शर्मा ने अपने बैंक खाते से रकम टैलेंट फुलऑन और सोनाक्षी सिन्हा के खातों में ट्रांसफर की थी.

सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज


इसके अलावा दिल्ली में पांच सितारा होटल में ठहरने और हवाई टिकट का भी इंतजाम किया गया था. कार्यक्रम से ठीक दो घंटे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया और पैसे भी नहीं लौटाए. प्रमोद शर्म ने जब पैसे वापस मांगे तो उसको धमकी दी गई. इसके बाद प्रमोद शर्मा ने एसएसपी से शिकायत की, लेकिन मुकदमा दर्ज न होने पर कुछ दिन पहले जहर खाकर जान देने की भी कोशिश की.


एसएसपी ने जांच के बाद सोनाक्षी सिन्हा और अन्य आरोपियों को नोटिस जारी किए थे, जिसका कोई जवाब आरोपियों ने नहीं दिया. एसएसपी के आदेश पर देर रात कटघर थाने में 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश रचने और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में कुल पांच आरोपियों को नामजद किया गया है.


प्रमोद शर्मा ने पुलिस को जो साक्ष्य मुहैया कराए हैं, उनके आधार पर प्रथम दृष्टया मामला सही प्रतीत हुआ है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी के मुताबिक जल्द ही मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details