मुरादाबाद:जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार को जिले में कोरोना के चार नए मामले सामने आए. जिनमें एक मेडिकल स्टोर संचालक, मुम्बई से लौटी एक किशोरी, हरियाणा से उन्नाव जा रहा प्रवासी मजदूर और पहले से पॉजिटिव निजी अस्पताल के वॉर्ड ब्वॉय की पत्नी शामिल है.
मुरादाबादः 4 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 176 हुई मरीजों की संख्या
मुरादाबाद में कोरोना वायरस की चार नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिले अब तक कुल मरीजों की संख्या 176 हो गई है, जिसमें 9 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इसके बाद जिले में अब तक कुल मरीजों की संख्या 176 हो गई है, जिसमें अबतक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. सीएमओ एमसी गर्ग ने बताया कि सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही उनके परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है.
जिले में 120 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं, जबकि 47 सक्रिय मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है.
जिले में मुंबई से लौटे अब तक 11 प्रवासी मजदूर में कोरोना संक्रमण पाए गए हैं. संक्रमित मरीजों के इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर सैनिटाइज किया जा रहा है.