मुरादाबाद:जिले में सोमवार को आई 154 लोगों की जांच रिपोर्ट में चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 183 हो चुकी है.
मुरादाबाद में चार और कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 183 - कोरोना खबर अपडेट
यूपी के मुरादाबाद जिले में सोमवार को चार और लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. स्वास्थ्य विभाग मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर रहा है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 183 हो चुकी है.
154 लोगों की आई रिपोर्ट
सीएमओ एमसी गर्ग ने बताया कि सोमवार को 154 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए, बाकी 150 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. चारों मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, ताकि सभी को क्वारंटाइन किया जा सके.
37 एक्टिव मरीजों का चल रहा इलाज
जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 183 हो गई है. हालांकि 137 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 9 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिला अस्पताल में कुल 37 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.