मुरादाबाद: रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में 10 जमातियों में से 5 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. टांडा जाने से पहले यह जमाती मुरादाबाद के चार थाना क्षेत्रों की अलग-अलग मस्जिदों में रह रहे थे. मुरादाबाद प्रशासन ने इन चारों थाना क्षेत्रों में से दो थाना क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया है. बाकी दो थाना क्षेत्रों में एक-एक किलोमीटर इलाके को सील किया गया है.
मुरादाबाद के अलग-अलग मस्जिदों में रह रहे थे कोरोना संक्रमित प्रसाशन ने मुगलपुरा और गलशहीद थाना क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं कटघर और नागफनी थाना क्षेत्र में एक किलोमीटर इलाके को सील कर दिया गया है. सील किए गए गलशहीद थाना क्षेत्र में पुलिस ने लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट किया कि आपके क्षेत्र को कोरोना संक्रमित घोषित किया गया है. इस कारण मेडिकल विभाग की टीमें घर-घर जाकर सभी व्यक्तियों की जांच करेंगी.
पुलिस ने कहा कि आप सभी लोग मेडिकल विभाग की टीमों के जांच के कार्य में सहयोग प्रदान करें. अग्रिम आदेश तक कोई भी व्यक्ति आपात स्थिति के सिवाय घर से बाहर न निकलें और ना ही कोई बाहरी व्यक्ति यहां आए. आवश्यक सेवाओं की पूर्ति जारी रहेगी.
एसीएम प्रथम राजेश कुमार ने बताया कि कुछ जमाती मुरादाबाद की मस्जिदों में रुके थे. रामपुर में जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोरोना का प्रोटोकॉल है कि किसी क्षेत्र में कोई कोरोना वायरस पॉजिटिव रुकता है, तो उस क्षेत्र के चारों ओर एक किलोमीटर का एरिया सील कर दिया जाता है. उस एरिया में घर-घर जाकर मेडिकल की टीमें लोगों की जांच करेंगे अगर कोई कोरोना संक्रमित मिलता है. तो उसके घर को भी क्वारंटाइन किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सील किए गए क्षेत्रों में आपात स्थिति को छोड़कर पूरी तरीके से आवागमन बंद रहेगा. यहां तक कि दवाइयां मेडिकल स्टोर से घर-घर जाकर सप्लाई की जाएंगी. सील किए गए क्षेत्र में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा. सील किए गए क्षेत्रों में नगर निगम की टीम गली, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करेगी. आज से 30 घरों पर एक मेडिकल टीम लगाई जाएगी, जिसमें आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी और एक सुपरवाइजर होगा.