मुरादाबादःभगतपुर थाना क्षेत्र में 18 अक्टूबर को हुई लूट की वारदात में शामिल छह बदमाशों में से चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से 2,355 रुपये, सोने के कुंडल, एक मोबाइल, दो तमंचे, एक चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं लूट की घटना में शामिल एक और बदमाश को थाने पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. घटना के मामले में अभी भी एक बदमाश फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
लूट की घटना में शामिल चार बदमाश गिरफ्तार. क्या था पूरा मामला
- जिले के थाना भगतपुर के गोकुल नगर बाग के मोड़ पर 18 अक्टूबर को एक लूट की वारदात सामने आई थी.
- इस लूट की घटना में बदमाशों ने 10 हजार रुपये, सोने के कुंडल, दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे.
लूट में शामिल पांच बदमाश गिरफ्तार
- रविवार को पुलिस ने लूट में शामिल छह बदमाशों में से चार को गिरफ्तार कर लिया.
- वारदात में शामिल एक बदमाश को पहले ही किसी अन्य मामले में दूसरे थाने ने गिरफ्तार कर लिया था.
- फिलहाल एक बदमाश अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
गैंग के सरगना पर कई मामले हैं दर्ज
रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र निवासी भूरा इस गैंग का सरगना था, जिसके ऊपर पहले भी लूट, हत्या और फिरौती जैसे 30 से अधिक मामले दर्ज हैं. तकरीबन दो साल से जेल में बंद भूरा 20 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था.
पता पूछने के बहाने लूट की घटना को देते थे अंजाम
लूट की घटना को अंजाम देने के लिए सभी छह बदमाश रात के अंधेरे में एक वैन से निकले थे. सड़क के किनारे खड़े होकर चार पहिया और दोपहिया वाहन को पता पूछने के बहाने रोक कर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर: बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
भगतपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें से चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक बदमाश जेल में है और एक बदमाश को पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए बदमाशों के गैंग के सरगना पर करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं.
-विशाल यादव, सीओ