उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर पत्थर बरसाने वाले चार आरोपी कोरोना पॉजिटिव, 73 पुलिस वाले क्वारंटाइन - नागफनी थाना समाचार

मुरादाबाद जिले में मेडिकल टीम पर हमला करने वाले चार आरोपियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. कोरोना संक्रमित आरोपियों को गिरफ्तार करने और थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश करने वाले पुलिस कर्मी संक्रमण के खतरे में हैं.

covid-19 in moradabad
नागफनी थाना समाचार

By

Published : Apr 22, 2020, 10:00 AM IST

मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमले के आरोपियों के करतूत की सजा अब जिले की पुलिस को भुगतनी पड़ रही है. कोरोना संक्रमित आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को देर रात क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले नागफनी थाने के कुल 47 पुलिस कर्मी जिसमें दरोगा और सिपाही भी शामिल हैं, उन्हें क्वारंटाइन किया गया है.

आरोपियों की धरपकड़ में जुटे सिविल लाइन थाने के चार और शहर कोतवाली थाने के तीन सिपाही भी क्वारंटाइन किए गए है. शुरुआती जांच के बाद अभी उन पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है, जो आरोपियों के नजदीकी सम्पर्क में आए थे.

मुरादाबाद पुलिस के लिए दूसरी परेशानी दिल्ली से गिरफ्तार एक लुटेरे से हुई है. 12 अप्रैल को गिरफ्तार इस आरोपी को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद मैनाठेर थाने में तैनात सात सिपाहियों और एसओजी की बारह सदस्यीय टीम को क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है.

कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन में 73 पुलिस कर्मियों के क्वारंटाइन होने से अधिकारी भी परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अन्य पुलिस कर्मियों और अधिकारियों पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details