मुरादाबादः जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव पाई गई युवती 15 मार्च को फ्रांस से भारत आई थी. युवती फ्रांस में रहकर पढ़ाई कर रही है. बताया जाता है कि यह युवती यूपी कैबिनेट मंत्री की भांजी है. बुखार की शिकायत के बाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था.
मुरादाबाद जिला अस्पताल में अब तक आठ संदिग्ध मरीज सामने आए थे. इनके सैंपल लेने के बाद शनिवार को एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई युवती फ्रांस में रहकर पढ़ाई कर रही थी. फ्रांस से 15 मार्च को युवती भारत आई थी.
18 मार्च को युवती को बुखार होने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. लार का सैंपल लेकर जांच के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ भेजा गया.