उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर पंचायत चेयरमैन को पति ने दिया तीन तलाक, भ्रष्टाचार में नहीं दिया था साथ - तीन तलाक कानून

मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में भाजपा की नगर पंचायत चेयरमैन रहमत जहां ने पति के खिलाफ तीन तलाक और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं इस मामले में मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर मिश्र का कहना है कि उन्होंने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

नगर पंचायत चेयरमैन को पति ने दिया तीन तलाक.
नगर पंचायत चेयरमैन को पति ने दिया तीन तलाक.

By

Published : Jan 12, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 2:05 PM IST

मुरादाबाद : मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार कितने ही सख्त कानून बना दे, लेकिन फिर भी मुस्लिम समुदाय की महिलाओं का उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में भोजपुर नगर पंचायत की चेयरमैन रहमत जहां को उनके पति शफी अहमद ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया कि उन्होंने अपने पति के धांधली वाले कार्यों को चेयरमैन के पद पर रहते हुए अंजाम नहीं दे रही थी. वहीं इस मामले में मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर मिश्र का कहना है कि उन्होंने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

नगर पंचायत चेयरमैन को पति ने दिया तीन तलाक.

तीन तलाक के बाद मारपीट का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं अपनी बहन बताकर उनको तीन तलाक की जंजीर से आजादी दिलाने के लिए ये वादा किया था. इसके लिए तीन तलाक के खिलाफ कानून भी बनाया. लेकिन इसके बावजूद लोग तीन तलाक देने से बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल अपने पिता के साथ मुरादाबाद के जिला अस्पताल पहुंची जिले के भोजपुर नगर पंचायत की भाजपा चेयरमैन रहमत जहां का आरोप है कि उनके पति शफी अहमद, जो भोजपुर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हैं, उन्होंने दो दिन पहले करीब रात के 12 बजे घर में घुसकर तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं उन्होंने और उनके साथ आए बहनोई, भाई और दो अन्य लोगों ने मारपीट भी की. इसकी वजह से मेरे पैर और कमर में गंभीर चोट आई है.

नगर पंचायत चेयरमैन को पति ने दिया तीन तलाक.

पहले भी दो बीवियों को दे चुका है तलाक
भाजपा चेयरमैन रहमत जहां ने बताया कि शफी अहमद ने उनसे तीसरी शादी की थी. इससे पहले वह अपनी दो बीवियों को तलाक दे चुका है. भोजपुर नगर पंचायत की सीट महिला के लिए आरक्षित होने की वजह से शफी अहमद ने चुनाव मैदान में उन्हें उतारा और वह चुनाव जीत भी गईं. अब शफी अहमद उनके हस्ताक्षर से कुछ गलत आवंटन करने लगे, जिसका उन्होंने विरोध किया तो शफी अहमद ने उनके साथ मारपीट की.

9 महीने से पति से अलग रह रही हैं चेयरमैन
चेयरमैन रहमत जहां पिछले 9 महीने से अपने पति से अलग रह रही हैं. वहीं पुलिस ने रहमत जहां की तहरीर पर आरोपी शफी अहमद, उसके भाई और बहनोई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं. एसपी देहात ने बताया कि एक महिला द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है कि उनके पति ने तीन तलाक दिया गया है. साथ ही उनके साथ मारपीट की गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 12, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details