मुरादाबाद: जिले में ईटीवी भारत ने एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जरूरतमंदों की आवाज बना है. ईटीवी भारत ने कल मुरादाबाद की तमिल कॉलोनी में रहने वाले लोगों की मुश्किलें दिखाई थी, गरीब मजदूरों के कच्चे चावल खाने का मामला उठाया था. जिसके बाद आनन-फानन में कॉलोनी में रह रहें प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई थी. स्थानीय भाजपा पार्षद ने मौके पर जाकर खाने की व्यवस्था का दावा किया.
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
जिले की तमिल कॉलोनी में जहां कल सन्नाटे के बीच कच्चे चावल खा रहें कालोनी वासियों की आंखों में दर्द नजर आ रहा था, वहीं आज हालात बदले हुए नजर आए. ईटीवी भारत ने कॉलोनी के लोगों की मुश्किलों को प्रमुखता से सामने रखा, जिसके बाद मदद के लिए कई हाथ आगे आये. खबर चलने के बाद कई सामाजिक संगठनों के साथ स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित कॉलोनी वासियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान कॉलोनी वासियों के लिए चावल, दाल, खाना, दूध, मसाले और लकड़ियों की व्यवस्था की गई है.
मदद के लिए आगे आए समाजसेवी
ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद कॉलोनी के लोगों की मदद के लिए समाज के कई वर्गों के लोग राहत सामग्री के साथ पहुंचे. मदद मिलने के बाद कॉलोनी के लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी. कॉलोनी के लोगों के मुताबिक ईटीवी भारत ने मामला उठाया था, जिसके बाद ही लोग मदद के लिए आगे आये.