मुरादाबाद: जिले में जहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं इसके बीच खुशखबरी यह है कि जिला अस्पताल में इलाज करा रहे अमरोहा के 4 जमातियों सहित 5 लोगों की सोमवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. सभी जमातियों ने घर जाते समय डॉक्टर और सरकार की तारीफ की. साथ ही बताया कि प्रशासन और डॉक्टर की सलाह को सब लोग मानें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें और नियमित रूप से हाथ धोएं.
मुरादाबाद के जिला अस्प्ताल से डिस्चार्ज किये गए अमरोहा के जमातियों ने बाहर निकलकर बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीजों से हाथ हिलाकर विदाई ली. जमातियों ने अस्पताल के डॉक्टरों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां किसी बात की कोई तकलीफ नहीं हुई. साथ ही सभी ने बहुत अच्छे से इलाज किया और डॉक्टर्स की सलाह को हम लोगों ने पूरी तरह माना.