मुरादाबाद: जिले के कटघर थाना क्षेत्र स्थित कल्याण पुर रोड के किनारे निर्माणाधीन गैस पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. पाइप लाइन के लिए लाई गई पाइपों और अन्य सामान में आग लग गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. कम्पनी को आग से लाखों रुपयों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रहीं है.
निर्माणाधीन गैस पाइप लाइन में आग लगने से मचा हड़कंप
कटघर क्षेत्र के कल्याणपुर रोड स्थित शिव विहार कॉलोनी में आजकल गैस पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. मंगलवार दोपहर अचानक निर्माण कार्य के लिए लाए गए सामान में आग लग गई, जिससे लोग घबरा गए. साथ ही स्थानीय दुकानदारों ने भी दुकानें बंद कर दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक निर्माण कार्य के लिए लाया गया सामान एक खाली प्लांट में रखा गया था और दोपहर के वक्त स्थानीय बच्चे पटाखे जला रहें थे. आशंका जताई जा रहीं है कि पटाखों की चिंगारी से प्लास्टिक के सामान में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.