उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: जेल रोड की दुकानों में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू - जेल रोड़ की दुकानों में आग

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में स्थित जेल रोड की दुकानों में भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी है.

आग लगने से मचा हड़कंप
आग लगने से मचा हड़कंप

By

Published : Apr 22, 2020, 7:29 PM IST

मुरादाबाद: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जेल रोड पर मंगलवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ कई दुकानों में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. काफी देर के बाद आग पर काबू पाया जा सका. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है

आग लगने से मचा हड़कंप

लॉकडाउन होने के चलते ज्यादातर दुकानें बंद थी. शुरुआत में स्थानीय लोगों को आग लगने की जानकारी नहीं मिली, जिसकी वजह से आग ने रफ्तार पकड़ ली. देखते ही देखते आस-पास की दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. दुकानों मे रखें सामान में धमाके होने शुरू हो गए.

स्थानीय दुकानदारों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ज्यादा फैलने के चलते उनकी कोशिश कामयाब नही हो पाई. दमकल को सूचना देकर बुलाया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में आग लगने के पीछे किसी दुकान में शार्ट सर्किट होने की आशंका है. दमकल विभाग मामले की जांच में जुट गया है और दुकानों में हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details