उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुरादाबाद: लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस से अभद्रता, दर्ज हुई एफआईआर

By

Published : May 4, 2020, 10:47 AM IST

यूपी में मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मियों और लोगों में नोकझोंक हो गई. पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

lockdown in moradabad
गश्त करती पुलिस

मुरादाबाद: जनपद के नागफनी थाना क्षेत्र के न्यारिया स्ट्रीट मोहल्ले में पुलिस लोगों को भीड़ न लगाने और सड़क पर खड़े फल व सब्जी वालों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए कह रही थी. एक ठेले वाले से जब ठेला हटाने के लिए कहा गया तो वह पुलिसकर्मियों से नोकझोंक करने लगा.

मामला बढ़ने पर पुलिसकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी. सूचना पाकर आरएएफ व पुलिस बल के साथ एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए. क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन करने और शांति व्यवस्था बनाने के लिए एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने पुलिस बल और आरएएफ के साथ फ्लैग मार्च किया.

एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह आज भी पुलिस बल व आरएएफ के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है. अभी सूचना मिली कि पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता हुई है. पुलिस के साथ नोकझोंक करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details