उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: सपा सांसद डॉ. एसटी हसन और 4 विधायकों के खिलाफ मुकदमा - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन और 4 सपा विधायकों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत ये एफआईआर दर्ज की गई है.

सांसद एसटी हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सांसद एसटी हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Jul 4, 2020, 11:47 AM IST

मुरादाबाद:सिविल लाइन थाना में सपा के नेताओं के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में जश्न मनाया था. पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां
मुरादाबाज जिले में समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दर्ज मुकदमे में सांसद एसटी हसन समेत सपा के चार विधायकों को नामजद किया है. पार्टी के कार्यकर्ता अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय में जमा हुए थे. इस दौरान नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई थीं. साथ ही सपा नेता और सांसद एसटी हसन ने सामाजिक दूरी को लेकर विवादित बयान भी दिया था.

सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज
सिविल लाइन थाने में सपा कार्यकर्ताओं पर आईपीसी की धारा 147,188,269 और महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमे में सपा जिलाध्यक्ष को भी अन्य आरोपियों के साथ नामजद किया गया है. 19 नामजद और 30 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. एसओ सिविल लाइन के मुताबिक जांच में पार्टी कार्यालय में जश्न की तस्वीरों और वीडियो को भी शामिल किया जाएगा.

ये हैं नामजद
जानकारी के अनुसार सांसद डॉ. एसटी हसन के अलावा, सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, विधायक हाजी इकराम कुरैशी, विधायक हाजी रिजवान, पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी, नवाब जान, फईम इरफान, बाबर खां, वसीम कुरैशी, राजेंद्र सिंह, सुशील ठाकुर, हाजी मन्नु कुरैशी, महेंद्र सिंह, जिग्री मलिक, जुबैर अहमद, मोहसिन खान, लालू परवेज, वजूद खान, डीपी यादव और 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

जनपद में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 500 के पार पहुंच चुकी है और हर रोज यह तादात बढ़ती जा रही है. समाजिक दूरी के पालन में लाहपरवाही से मरीजों की तादाद काफी बढ़ सकती है. बावजूद इसके राजनैतिक दल ही नियमों की अवहेलना कर कोरोना के खतरे को बढ़ाने का काम कर रहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details