मुरादाबाद: बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी द्वारा प्रेम विवाह करने और परिजनों से खतरे की आशंका जताने के बाद शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर इस प्रकरण के समर्थन और विरोध में लगातार टिप्पड़ियां की जा रहीं है. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने प्रकरण के समर्थन में पोस्ट करते हुए एक वर्ग के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पड़ी की थी.
मुरादाबाद: साक्षी-अजितेश मामलें में विवादित पोस्ट करने वाले शिवसेना नेता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा - साक्षी-अजीतेश मामला
यूपी के मुरादाबाद से साक्षी-अजीतेश मामले से जुड़ा एक और विवादित मामला सामने आया है. दरअसल शिवसेना नेता रामेश्वर दयाल तुरैहा ने प्रकरण का समर्थन करते हुए एक में पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने एक वर्ग के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पड़ी की थी. इस पोस्ट को करने के बाद उन पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने मुकदमा दर्ज कर दिया है.
शिवसेना नेता के खिलाफ हुआ मुकदमा र्ज
जानिए पूरा मामला
- ताजा मामला मुरादाबाद जनपद का है.
- सोशल मीडिया पर साक्षी प्रकरण में विवादित टिप्पड़ी करना शिवसेना नेता को भारी पड़ गया है.
- फेसबुक पर जाति विशेष के खिलाफ पोस्ट लिख कर चर्चाओं में आये शिवसेना नेता पर हिन्दू संगठनों ने मुकदमा दर्ज कर दिया है.
- अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मुकदमा दर्ज किया है.
- मझोला थाने में आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
- आईटी एक्ट की धाराओं में दर्ज हुए इस मुकदमें की विवेचना शुरू हो चुकी है.
- पुलिस जल्द ही शिवसेना नेता से पूछताछ करने का दावा कर रही है.
हिन्दू संगठन की नाराजगी पर शिकायत दर्ज, मुकदमें की जांच एसओ मझोला को सौंपी गई है. रामेश्वर दयाल वर्तमान में शिवसेना के जिला प्रमुख पद की जिम्मेदारी निभा रहें है और पहले भी कई मामलों में चर्चाओं में रह चुके है.
राजेश कुमार, सीओ