उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: ब्यूटीशियन ने बैंक्वेट हाल संचालक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - आईपीसी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला ब्यूटीशियन ने शहर के नामी बैंक्वेट हाल संचालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही महिला ने आरोपी की पत्नी के खिलाफ भी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करायी है.

moradabad news
ब्यूटीशियन ने बैंक्वेट हाल संचालक पर लगाए गंभीर आरोप.

By

Published : May 11, 2020, 4:16 AM IST

मुरादाबाद: जनपद के नामी एक बैंक्वेट हाल संचालक पर एक महिला ब्यूटीशियन से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए मझोला थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है. इसके साथ ही महिला ने आरोपी बैंक्वेट हाल संचालक की पत्नी के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर पीड़िता को बदनाम करने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

पीड़िता के मुताबिक डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया के जरिेए उसकी जान-पहचान प्रभजोत सिंह बग्गा से हुई थी. प्रभजोत सिंह ने महिला को शहर के एक नामी होटल में बैंक्वेट हाल लीज पर लेने की बात कही और शादियों में मेकअप का काम दिलाने के बहाने से बुलाया. जिसके बाद शादियों में मेकअप का काम करने के लिए महिला ब्यूटीशियन अक्सर होटल में जाने लगी.

दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो

पीड़िता के मुताबिक इसी दौरान आरोपी प्रभजोत सिंह बग्घा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली. इसके बाद आरोपी पीड़िता को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अक्सर अपने पास बुलाने लगा. शिकायतकर्ता ब्यूटीशियन के मुताबिक आरोपी ने उससे पचास हजार रुपये भी लिए और अब वह पैसे वापस देने से इनकार कर रहा है.

पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

महिला की शिकायत के बाद महिला थाना प्रभारी ने मामले की जांच की जिसमें प्रथम दृष्टया आरोपी प्रभजोत सिंह बग्घा और उसकी पत्नी पर लगे आरोप सही पाये गये. जिसकी रिपोर्ट सीओ सिविल लाइन को सौंपी गई है. सीओ के आदेश के बाद देर शाम मझोला थाने में आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 406 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है. शहर के नामी होटल में बैंक्वेट हॉल संचालक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद चर्चाओं का दौर भी जारी है. देखना होगा कि पुलिस मामले में अगली कार्रवाई कब और क्या करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details