मुरादाबादःजिले एक होटल में 11 मार्च को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी. इसके बाद मुरादाबाद के पत्रकार संगठन ने इस बात की शिकायत कमिश्नर और एसएसपी से की थी. इसके बाद पुलिस ने पाकबड़ा थाने में अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ 147, 342 और 323 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
मुरादाबादः अखिलेश यादव सहित 20 लोगों पर FIR दर्ज - अखिलेश यादव
![मुरादाबादः अखिलेश यादव सहित 20 लोगों पर FIR दर्ज अखिलेश यादव.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10994035-102-10994035-1615634896694.jpg)
19:13 March 13
मुरादाबाद जिले में अखिलेश यादव समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर पत्रकारों से बदसलूकी मामले में दर्ज की गई है.
आइपा पत्रकार संगठन के चेयरमैन अवधेश परासर ने कहा कि अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के साथ सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की थी. इसकी शिकायत सगठन की तरफ से कमिश्नर और एसएसपी से की गई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने पाकबड़ा थाना में अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
16:54 March 13
क्या हुआ था 11 मार्च को
जिले के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में 1 घंटे देर से पहुंचने की वजह से अखिलेश यादव ने बिना पत्रकारों के सवाल के ही अपनी बात कहनी शुरू कर दी थी. बीच-बीच में पत्रकारों ने अपने सवाल भी रखे थे. उन सवालों का जवाब भी अखिलेश यादव ने दिया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद कुछ पत्रकार अखिलेश यादव से और सवालों के जवाब जानना चाहते थे. इस पर अखिलेश यादव ने किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया. आरोप है कि इसके बाद अखिलेश यादव की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को धक्का देकर हटाना शुरू कर दिया था. जब पत्रकारों ने इसका विरोध किया तो सुरक्षाकर्मियों ने धक्का-मुक्की की. आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को काफी दूर तक दौड़ाया. इसी बीच एक पत्रकार भीड़ के बीच में गिर गया. गिरने से उसकी टांग टूट गई.