मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र के वार्ड में हो रहे उपचुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ के बाहर कुछ लोगों ने एक भाजपा कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दी. घायल कार्यकर्ता को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए. भाजपा नेताओं का आरोप है कि फर्जी वोटिंग करने से रोकने पर विपक्षियों ने कार्यकर्ता के साथ मारपीट की. परिजन घायल के होश में आने के बाद तहरीर देने की बात कह रहे हैं.
मुरादाबाद: नगर निगम उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई से हड़कम्प - मुरादाबाद समाचार
यूपी के मुरादाबाद जनपद के वार्ड - 37 में उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव में मतदान के समय मारपीट हो गई. कुछ लोगों ने एक भाजपा कार्यकर्ता को जमकर पीटा. फिलहाल उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है.
भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई से हड़कम्प
भाजपा कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट
- मुरादाबाद जनपद के वार्ड-37 में उपचुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ.
- स्थानीय पार्षद की मौत के बाद इस वार्ड में उपचुनाव के लिए मतदान पूरे दिन चलता रहा.
- इसी दौरान एक पोलिंग बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की.
- भाजपा कार्यकर्ता राहुल उर्फ बंटी को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया.
- जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया.
- परिजन घायल बंटी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए हैं जहां उसका इलाज जारी है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले में अभी पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही परिजन तहरीर देंगे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.