उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षिका ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इंकार तो प्रेमी ने की गला घोंटकर हत्या - मुरादाबाद समाचार

हत्या के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में शिक्षिका प्रेमी के साथ बाइक पर जाते हुए दिखाई दी जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी ने पुलिस टीम के अलावा आरोपी की सूचना देने वाले तीन लोगों को भी 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया.

प्रेमी की गला घोंटकर हत्या
प्रेमी की गला घोंटकर हत्या

By

Published : Feb 20, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 8:05 PM IST

मुरादाबाद:जिले केमंझोला थाना क्षेत्र में नग्न अवस्था में मिले शिक्षिका के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले मेंपुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया शिक्षिका और गिरफ्तार किए गए युवक में प्रेम संबंध था. प्रेमी शिक्षिका से शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. शिक्षिका ने शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर प्रेमी ने शिक्षिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस मामले में एसएसपी ने पुलिस टीम के अलावा आरोपी की सूचना देने वाले तीन लोगों को भी 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है. बता दें कि बीते 14 फरवरी को मंझोला थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिला था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस को सफलता मिली है.

क्या था मामला

बीते 14 फरवरी को मझोला थाना क्षेत्र के पेपटपुर क्षेत्र में एक शिक्षिका का नग्न अवस्था मे शव मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने शिक्षिका प्रियंका के घर से लेकर घटना स्थल तक के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में प्रियंका एक युवक बिट्टू सागर के साथ बाइक पर बैठ कर जाती हुई दिखाई दी थी. इसके आगे की फुटेज में बिट्टू सागर बाइक पर किसी दूसरे युवक के साथ दिखाई दिया. एक जगह सीसीटीवी फुटेज में बिट्टू शराब की दुकान से शराब खरीदता हुआ भी दिखाई दिया. इसके बाद एसएसपी ने मझोला थाना क्षेत्र में बिट्टू की सूचना देने वाले को 25 हजार इनाम देने की घोषणा की थी. जिसके बाद आरोपी की बिट्टू सागर के रूप में पहचान हुई. फिलहाल पुलिस ने बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में बिट्टू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने उसको जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में मिला अज्ञात महिला का शव, हत्या की आशंका


पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने बताया मृतका प्रियंका के बिट्टू सागर से प्रेम संबंध थे. 13 फरवरी को बिट्टू प्रियंका को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया था. उसके बाद प्रियंका घर वापस नहीं लौटी और 14 फरवरी को प्रियंका का शव नग्न अवस्था में एक खाली प्लाट में पड़ा हुआ मिला था. पुलिस ने बताया 13 फरवरी को किसी जगह ले जाकर बिट्टू प्रियंका से जबरन संबंध बनाना चाहता था. शारीरिक संबंध बनाने के लिए जब प्रियंका ने मना किया तो बिट्टू ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया हत्या वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज में एक शराब की दुकान से बिट्टू शराब खरीदता नजर आया था. जब बिट्टू से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उस दिन शराब पी रखी थी.पूछताछ में बिट्टू सागर ने बताया वह पहले से ही शादी शुदा है. उसकी अपराधी प्रवति की वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गयी थी. पुलिस ने बताया बिट्टू 376 D यानी सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details