उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: 33 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन में हुआ फॉल्ट, कई घरों के उपकरण हुए खराब

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 33 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन में अचानक फॉल्ट हो गया. इसके बाद से कई घरों में भी बहुत तेजी से फॉल्ट हुआ. कई घरों के फ्यूज खराब हो गए और इससे काफी लोगों का नुकसान हुआ.

घरों की बिजली हुई फॉल्ट
घरों की बिजली हुई फॉल्ट

By

Published : May 10, 2020, 10:44 AM IST

मुरादाबाद: थाना मझोला इलाके की एक कॉलोनी में हाईटेंशन करंट से कोहराम मच गया. अचानक विद्युत फॉल्ट होने की तेज आवाज के साथ कई घरों में लगे बिजली के मीटर उखड़ कर गिर गए. इतना ही नहीं इस इलाके के कई घरों में लगे टीवी, फ्रिज, पंखे और बल्ब भी खराब हो गए. गनीमत यह रही कहीं कोई जनहानि नहीं हुई है.

लोगों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं आया. मझोला थाना क्षेत्र की आजादपुर कॉलोनी में घरों के पास से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन में शुक्रवार की देर रात आचनक फॉल्ट हो गया. फॉल्ट होने के बाद आसपास के मकानों में भी फॉल्ट हो गया.

इसके बाद कई घरों की दीवारों से बिजली के मीटर, तार और स्विच बोर्ड उखड़कर जमीन पर आ गिरे. घरों के कमरे में लगे पंखे, फ्रिज, टीवी सहित कई बिजली के उपकरण फुंक गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक एक धमाका हुआ. किसी को कुछ समझ नहीं आया, तभी घरों के बाहर लगे मीटर और तार, एलईडी बल्ब सब उखड़कर जमीन पर गिरने लगे.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

ABOUT THE AUTHOR

...view details