उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: किसानों के लिए रेलवे की अनोखी पहल, इस योजना से उठा सकेंगे फायदा - ग्रीन्स योजना

कृषि सुधार कानून लागू होने के बाद अब सरकार किसानों के लिए ग्रीन्स-टॉप टू टोटल योजना लेकर आई है. रेलवे के सहयोग से संचालित इस योजना के द्वारा रेलवे किसानों की फसल को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के साथ ही माल ढुलाई में छूट देने जा रहा है.

उत्तर रेलवे मुरादाबाद
उत्तर रेलवे मुरादाबाद

By

Published : Oct 30, 2020, 4:37 PM IST

मुरादाबाद: कृषि सुधार कानून लागू होने के बाद अब सरकार किसानों के लिए ग्रीन्स-टॉप टू टोटल योजना लेकर आई है. रेलवे के सहयोग से संचालित इस योजना के द्वारा रेलवे किसानों की फसल को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के साथ ही माल ढुलाई में छूट देने जा रहा है. मुरादाबाद मंडल के रेलवे स्टेशनों पर योजना की जानकारी के लिए रेलवे कर्मी लगातार किसानों से सम्पर्क कर रहें है. रेल अधिकारियों के मुताबिक कृषि कानून बनने के बाद किसान अब अपनी फसल देश में कहीं भी बेच सकते हैं, लिहाजा किसानों को रेलवे द्वारा सब्जियां और फल भेजने की भी सुविधा दी जा रही है. मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत उत्तराखंड के रेलवे स्टेशन भी आते हैं, इसलिए देहरादून जनपद से रेलवे को ज्यादा बुकिंग होने की उम्मीद है.


कोरोना काल में जहां एक तरफ ट्रेनों का संचालन ठप्प होने से रेलवे को भारी नुकसान झेलना पड़ा, वहीं इस दौरान माल ढुलाई कर रेलवे ने पिछले साल का रिकार्ड भी तोड़ा है. आय बढ़ाने के प्रयासों में जुटे रेलवे अधिकारियों ने इस दौरान सामान ढुलाई के लिए कई योजनाएं तैयार की है. कृषि सुधार कानून बनने के बाद रेलवे अब किसानों द्वारा उगाई फल और सब्जियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने की तैयारी कर रहा है. रेलवे द्वारा शुरू ग्रीन्स टॉप टू टोटल योजना के जरिए रेलवे किसानों की फसल को ज्यादा तेजी के साथ निर्धारित स्थानों तक भेजेगा.

रेलवे की इस योजना से जहां किसान ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं, वहीं बाजार में सामान की उपलब्धता भी बनी रहेगी. योजना की शुरुआत में रेलवे की तरफ से किसानों को तीस प्रकार के फलों और सब्जियों पर माल ढुलाई में पचास फीसदी की छूट भी दी जा रही है.

किसानों के लिए शुरू ग्रीन्स टॉप टू टोटल योजना मंडल के सभी स्टेशनों पर लागू होनी है. किसान अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के पार्सल अधिकारी से सम्पर्क कर बुकिंग करा सकते हैं. उत्तराखंड में फल और सब्जियों की ज्यादा पैदावार होने के चलते रेलवे किसानों से लगातार सम्पर्क कर योजना की जानकारी दे रहा है.

मुरादाबाद मंडल में अपर मंडल वाणिज्य प्रबंधक योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही ऐसे स्टेशनों को तलाशा जा रहा है, जहां बुकिंग की ज्यादा संभावना है. डीआरएम तरुण प्रकाश के मुताबिक रेलवे ने माल ढुलाई से इस साल ज्यादा राजस्व हासिल किया है और विभाग लगातार ऐसे स्थानों को तलाश कर रहा है, जहां आमदनी की संभावना ज्यादा हो. ग्रीन्स टॉप टू टोटल योजना किसानों के लिए आमदनी का बड़ा जरिया बन सकती है.

मुरादाबाद मंडल से रेलवे ने कोरोना काल मे दक्षिण भारत के कई शहरों को सामान की आपूर्ति की है. साथ ही पश्चिम बंगाल और बिहार से सब्जियों की आपूर्ति दिल्ली तक की गई है. ऐसे में रेलवे को उम्मीद है की आने वाले दिनों में किसान रेलवे को ज्यादा मुनाफा दिलाने में सहायक साबित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details