मुरादाबाद: पुलिस के एक सिपाही द्वारा एक किसान की जबरन जमीन हड़पने के मामले में पिछले 24 दिनों से भूख हड़ताल और आमरण अनशन पर बैठे किसान ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
मृतक किसान के परिजनों का आरोप है कि पुलिस के एक सिपाही ने पौने तीन बीघा जमीन का एग्रीमेंट कराने के बहाने रजिस्ट्री करवा ली थी. जमीन के रुपये लेने के लिए किसान सिपाही के घर के चक्कर लगाता रहा था. रुपये नहीं मिलने पर न्याय के लिए जिलाधिकारी से भी गुहार लगाई थी लेकिन फायदा नहीं हुआ. न्याय नहीं मिलने पर मृतक अपने घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गया जिसकी आज मौत हो गई.
परिजन किसान का शव लेकर एसएसपी ऑफिस के बाहर बैठ गए. जिसके बाद पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच शव को कब्जे में लेने के लिए खींचतान शुरू हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरा मामला
आमरण अनशन पर बैठे किसान शेर सिंह की शुक्रवार दोपहर मौत हो गई. वह पिछले 24 दिनों से अपने घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे थे. 2011 में एक सिपाही ने उनकी पौने तीन बीघा जमीन को धोखे से अपने नाम कर उस पर जबरन कब्जा कर लिया था. किसान ने इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत की थी. इंसाफ नहीं मिलने पर किसान ने भूख हड़ताल करने के फैसला लिया था. इतने लंबे वक्त तक भूख हड़ताल के कारण किसान का स्वास्थ्य लगातार गिरता चला गया और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. किसान की पत्नी लीलावती ने सिपाही पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. महिला ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है.
पत्नी लीलावती के अनुसार शेर सिंह की धीमरी गांव में ही पौना तीन बीघा जमीन थी. 2011 में सिविल लाइंस के हिमगिरी कालोनी निवासी सिपाही महेंद्र सिंह दलालों के साथ जमीन देखने पहुंच गया. उसको जमीन पसंद आ गई. सिपाही ने दलालों के जरिए 65 लाख में पौने तीन बीघा जमीन का किसान से सौदा कर लिया. सिपाही महेंद्र सिंह ने किसान को बयाना तौर पर 10 हजार रुपए दे दिए. जिसके बाद सिपाही शेर सिंह को एग्रीमेंट कराने के बहाने रजिस्ट्री ऑफिस ले गया. सिपाही ने एग्रीमेंट के बदले किसान से धोखाधड़ी करके पौने तीन बीघा जमीन का बैनामा करा लिया. किसान ने कुछ दिन बाद जब सिपाही से जमीन के पैसे मांगे तो उसको बैनामे की जानकारी हुई.
किसान ने अधिकारियों से लगाई थी गुहार