उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की खुदखुशी

यूपी के मुरादाबाद में कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान का शव पेड़ से लटका देख इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

farmer committed suicide in moradabad
कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 13, 2020, 5:50 PM IST

मुरादाबाद: जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र स्थित खपुरा गांव में शनिवार की दोपहर एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. किसान का शव पेड़ से लटका देख इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

कुंदरकी थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में रहने वाले किसान गिरवर का शव आज उसके खेत में लगे पेड़ से लटका मिला. किसान गिरवर के परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है. परिजनों ने बताया कि गिरवर ने कुछ समय पहले अपनी बेटी की शादी कराई थी. शादी के लिए किसान ने कर्ज लिया था. परिचितों और रिश्तेदारों के अलावा किसान पर बैंक का कर्जा भी था.

कर्ज से उबरने के लिए किसान ने अपनी दो बीघा जमीन बेची थी, लेकिन वह पूरा कर्ज नहीं चुका पाया. 2 लाख से अधिक का कर्ज होने के चलते वह अक्सर परेशान रहता था. परिजनों आशंका जताई है कि कर्ज चुकाने में हो रही मुश्किल के चलते उसने ऐसा कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही कर्ज के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

परिजनों की तरफ से पुलिस को कर्ज के चलते खुदकुशी करने की जानकारी दी गई है. परिजनों ने बताया कि किसान ने लड़की की शादी में बैंक से 2 लाख रुपये का लोन लिया था. किसान के लिए गए कर्ज के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
-महेंद्र शुक्ल,सीओ

सुबह परिजनों को बिना कुछ बताए घर से चले गए थे और दोपहर बाद उनकी मौत की सूचना मिली. कर्ज के चलते काफी परेशान और तनाव में रहते थे.
-जितेंद्र, मृतक का बेटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details