उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: फॉलोवर ने की चपरासी की हत्या, संयुक्त निदेशक अभियोजन के आवास की घटना - मुरादाबाद समाचार

यूपी के मुरादाबाद में संयुक्त निदेशक अभियोजन के आवास पर तैनात फालोवर ने चपरासी की हत्या कर दी. हत्या की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
मृतक चपरासी

By

Published : Dec 16, 2019, 8:01 PM IST

मुरादाबाद: घटना जनपद के संयुक्त निदेशक अभियोजन राजीव शुक्ला के आवास की है. यहां तैनात फॉलोवर नवीन ने चपरासी हेमंत के सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी. चपरासी पांच दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटा था. चपरासी को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चपरासी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

फालोवर ने की चपरासी की हत्या.

फॉलोवर ने की चपरासी की हत्या

  • मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के बारादरी क्षेत्र में संयुक्त निदेशक अभियोजन का आवास है.
  • यहां फॉलोवर नवीन और चपरासी हेमंत पांडेय तैनात है.
  • हेमंत पांच दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को ड्यूटी पर लौटा.
  • संयुक्त निदेशक अभियोजन राजीव शुक्ला के आवास पर नवीन और हेमंत आपस में बात कर रहे थे.
  • इसी बीच हेमंत की कोई बात नवीन को बहुत बुरी लगी.
  • नाराज नवीन ने लोहे की रॉड से हेमंत के सिर पर पीछे से वार कर दिया.
  • घटना को अंजाम देकर नवीन फरार हो गया.
  • हेमंत की चीख सुनकर आसपास के लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए.
  • यहां डॉक्टरों ने हेमंत को मृत घोषित कर दिया.
  • हेमंत की मौत की सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया.
  • मृतक हेमंत के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.

संयुक्त निदेशक अभियोजन के आवास पर नवीन फालोवर और हेमंत चपरासी के पद पर तैनात हैं. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस बीच नवीन ने हेमंत के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिला अस्पताल में डक्टरों ने हेमंत को मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच की जा रही है.
-अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी



ABOUT THE AUTHOR

...view details