मुरादाबाद:जिले में पुलिस चौकी में किन्नर के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में किन्नर चौकी के अंदर अर्धनग्न होकर पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर रहे हैं. कुछ पुलिसकर्मी वीडियो में बीच-बचाव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये मामला 28-29 मई की रात तब हुआ, जब लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने रोका तो नाराज किन्नरों ने हंगामा कर दिया. तीनों किन्नरों का जब मेडिकल चेकअप कराया गया तो वह पुरुष निकले.
मामला नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला चौकी गांव का है. घटनाक्रम 28-29 मई की रात का है, जब देर रात लॉकडाउन में सड़क पर टहल रहे तीन लोगों से पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की. इसी दौरान वे अपने आपको किन्नर बताते हुए आक्रामक हो गए. कुछ देर में वे चौकी में घुसकर अर्धनग्न होकर हंगामा करते हुए पुलिसकर्मियों से उलझ गए. यहां तक कि हाथापाई भी शुरू कर दी. पुलिस चौकी में मौजूद कई पुलिसकर्मियों ने किन्नरों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे शांत नहीं हुए और हंगामा काफी समय तक चलता रहा.