मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आबकारी विभाग और पुलिस ने छापेमारी की. आदर्श कालोनी में की गई छापेमारी में शराब बनाने की सौ से ज्यादा भट्ठियां को तोड़ा गया. छापेमारी में दो हजार लीटर लहन बरामद कर नष्ट किया गया. पुलिस ने शराब बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में देसी अवैध शराब बरामद किया गया है. आदर्श कॉलोनी में आबकारी विभाग की लगातार छापेमारी के बाद भी अवैध शराब बनाने का काम लगातार जारी है.
मुरादाबाद: आबकारी विभाग ने की छापेमारी, हजारों लीटर अवैध शराब बरामद - मुरादाबाद में आबकारी विभाग ने छापेमारी की
आबकारी विभाग और पुलिस ने शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित आदर्श कॉलोनी में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की भट्ठियां नष्ट की. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है.
मुरादाबाद में आबकारी विभाग ने की छापेमारी
क्या है पूरा मामला-
- लंबे समय से आदर्श कॉलोनी में बड़े पैमाने पर शराब बनाने का काम किया जाता है.
- आबकारी विभाग हर महीने छापेमारी भी करता है. इसके बावजूद अवैध शराब बनाने का काम जोर शोर से चल रहा है.
- मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को की गई छापेमारी में आबकारी विभाग ने सौ से ज्यादा भट्ठियां नष्ट की.
- दो हजार लीटर लहन नष्ट किया गया. शराब कारोबारी पुलिस की कार्रवाई के चलते घरों से फरार हो गए.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब बनाते तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने शराब बनाने और स्थानीय स्तर पर बेचने की बात कबूल की है. इसके साथ ही शराब बनाने के काम में जुटे अन्य लोगों की जानकारियां भी पुलिस को दी है. पुलिस और आबकारी विभाग मौके से फरार आरोपियों को तलाश कर रहा है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.
अखिलेश मिश्रा, आबकारी इंस्पेक्टर