उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: SSP की पहल पर रोजगार मेले का आयोजन, आवेदनकर्ताओं के चेहरे पर आई मुस्कान - उत्तर प्रदेश खबर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाई. वहीं अवैध शराब के काम पर निर्भर परिवारों को पुनर्वासित और उनके उत्थान के लिए वैकल्पिक रोजगार मुहैया कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया.

ETV BHARAT
रोजगार मेले का आयोजन

By

Published : Jan 19, 2020, 3:24 PM IST

मुरादाबाद:कई दशकों से चल रहे अवैध शराब के धंधे को रोकने के लिए एसएसपी ने अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाकर इसे बंद करवाया. वहीं अवैध शराब के काम पर निर्भर परिवारों को पुनर्वासित और उनके उत्थान के लिए वैकल्पिक रोजगार मुहैया कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में रोजगार का आवेदन करने के लिए आए लोगों ने खुशी जाहिर की.

जानकारी देते एसएसपी.

आदर्श नगर कॉलोनी में कई दशकों से चल रहे अवैध शराब को एसएसपी ने अभियान चलाकर बंद कराया. वहीं अवैध शराब के काम पर निर्भर परिवारों को पुनवर्सित और उनके उत्थान के लिए वैकल्पिक रोजगार मुहैया कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया.

सिविल लाइन थाना क्षेत्र आदर्श नगर में कई दशकों से अवैध शराब का काम होता था. अवैध शराब का काम यहां पर रहने वालों को पीढ़ी दर पीढ़ी विरासत में मिल रहा था. अवैध शराब के खिलाफ मुरादाबाद के एसएसपी अमित पाठक ने अभियान चलाकर इसे बंद करवा दिया तो वहीं बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाने के लिए व्यापार मंडल, एनजीओ और तमाम संगठनों के साथ बैठक की. इसके लिए रोजगार मेले का उद्घाटन किया गया. मेले में रोजगार पाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: दिल्ली पुलिस के दारोगा पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोप

मुरादाबाद जनपद में आदर्श कॉलोनी में पिछले कई दशकों से अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा था. पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की और इस कार्य को पूरी तरीके से समाप्त कर दिया.
- अमित पाठक, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details