मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जहां एक तरफ प्रदेश में बढ़ी बिजली दरों को कम करने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सपा के जिला कार्यालय पर चोरी से बिजली चल रही है. चोरी से बिजली चलाने के मामले पर मिली सूचना पर मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने वीडियोग्राफी कर कनेक्शन काट दिए. इस मामले पर बिजली अधिकारी एफआईआर दर्ज करने की बात कह रहे हैं.
सपा कार्यालय में बिजली चोरी
- मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित सपा जिला कार्यालय पर चोरी से बिजली जलाने का मामला सामने आया है.
- सपा कार्यालय पर कोई बिजली कनेक्शन नहीं है, उसके बावजूद बिजली जलाई जा रही है.
- कार्यालय में स्ट्रीट लाइट पोल और पुलिस एकेडमी में जा रही लाइन में से बिजली के कनेक्शन लेकर कार्यालय की लाइट जलाई जा रही है.
- वहीं कार्यालय के गेट पर सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश में बढ़ी बिजली की दरों को कम करने के लिए एक तख्ती लगाकर अपना विरोध जताया था.
- इस पूरे मामले में सपा का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.