उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: खुद जला रहे चोरी की बिजली, कर रहे थे बिजली दर कम करने को प्रदर्शन - मुरादाबाद समाचार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सिविल लाइन्स स्थित सपा कार्यालय में बिजली चोरी का मामला सामने आया है. कोई भी सपा नेता इस मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं है.

etv bharat
पार्टी जिला कार्यालय

By

Published : Jan 2, 2020, 12:01 AM IST

मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जहां एक तरफ प्रदेश में बढ़ी बिजली दरों को कम करने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सपा के जिला कार्यालय पर चोरी से बिजली चल रही है. चोरी से बिजली चलाने के मामले पर मिली सूचना पर मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने वीडियोग्राफी कर कनेक्शन काट दिए. इस मामले पर बिजली अधिकारी एफआईआर दर्ज करने की बात कह रहे हैं.

सपा जिला कार्यालय कर रहा था बिजली चोरी.

सपा कार्यालय में बिजली चोरी

  • मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित सपा जिला कार्यालय पर चोरी से बिजली जलाने का मामला सामने आया है.
  • सपा कार्यालय पर कोई बिजली कनेक्शन नहीं है, उसके बावजूद बिजली जलाई जा रही है.
  • कार्यालय में स्ट्रीट लाइट पोल और पुलिस एकेडमी में जा रही लाइन में से बिजली के कनेक्शन लेकर कार्यालय की लाइट जलाई जा रही है.
  • वहीं कार्यालय के गेट पर सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश में बढ़ी बिजली की दरों को कम करने के लिए एक तख्ती लगाकर अपना विरोध जताया था.
  • इस पूरे मामले में सपा का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें -आजमगढ़: बिजली विभाग को ठेंगा दिखा रहा पुलिस विभाग, लगभग 2 करोड़ 81 लाख बकाया


जेई का फोन आया था. उसके बाद हम समाजवादी पार्टी के कार्यालय आये है. स्ट्रीट लाइट से बिजली का एक तार अंदर कार्यालय में जा रहा है. बिजली का मीटर भी नही है. वीडियो बनाई है अब अधिकारी इसके खिलाफ कार्यवाही करेंगे.
- नासिर, बिजली कर्मचारी

इस तरह की सूचना मिली है, एसडीओ को बताया गया है अगर बिजली चोरी का मामला सामने आता है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी, बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी.
- अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details