उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: ट्रेन की 8 बोगियों को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड - coronavirus today news

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कोरोना के संकट से निपटने के लिए भारतीय रेलवे भी बोगियों में आइसोलेशन वार्ड बनाने में जुटा हुआ है. यूपी के मुरादाबाद में भी ट्रेन की आठ बोगियों को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

मुरादाबाद ताजा समाचार
मुरादाबाद मेंं ट्रेन की 20 बोगियां बनायी गयीं आइसोलेशन वार्ड

By

Published : Apr 27, 2020, 8:38 AM IST

मुरादाबाद:कोरोना संकट से जूझ रहे देश के लिए रेलवे मजबूत सहारा बनकर खड़ा हुआ है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामान की ढुलाई के साथ रेलवे अब कोरोना वार्ड भी तैयार कर रहा है. इसके लिए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने ट्रेन के आठ बोगियों को मिलाकर कोरोना आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा.

मुरादाबाद मेंं ट्रेन की 20 बोगियां बनायी गयीं आइसोलेशन वार्ड

आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए रेलवे ने बोगियों को विशेष तरीके से तैयार किया है. साथ ही रेलवे के इन बोगियों में प्लास्टिक के पर्दे लगाए गए है. वहीं मच्छरों से बचाव के लिए जालीदार पर्दे खिड़कियों पर लगाए जा रहें है. साथ ही मेडिकल स्टाफ के ठहरने के लिये अलग कोच तैयार किया गया है और बिजली-पानी की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए है.

कोरोना संकट से निपटने के लिए उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने भी कमर कस ली है. मुरादाबाद मंडल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादात लगातार बढ़ रहीं है. ऐसे में रेलवे ने स्टेशन पर 8 बोगियों में आधुनिक सुविधाओं वाले आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं.

मुरादाबाद मेंं ट्रेन की 20 बोगियां बनायी गयीं आइसोलेशन वार्ड

संग्दिध मरीज भी होंगे भर्ती
आइसोलेशन वार्ड बनायी गयी इन बोगियों में दरवाजों पर प्लास्टिक के पर्दे लगाए गए हैं. साथ ही खिड़कियों को जालीदार परदों से ढका गया है. मरीजों की सुविधा के लिए कोच के अंदर टॉयलेट हटाकर बाथरूम बनाया गया है, जिसे आवश्यक बदलाव कर आधुनिक आकार दिया गया है. रेलवे का यह आइसोलेशन वार्ड कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना के लक्षण नजर आने वाले सन्दिग्ध मरीजों के इलाज में उपयोग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details