उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाले 8 लोग गिरफ्तार

यूपी के मुरादाबाद में ई-टिकट की कालाबाजरी करने वाले 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लगभग दो लाख रुपये के 41 ई-टिकट बरामद किए गए हैं.

etv bharat
उत्तर रेलवे.

By

Published : May 29, 2020, 5:32 PM IST

मुरादाबाद: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाये गए विशेष अभियान में ई-टिकट की कालाबाजरी करने वाले 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों के पास से लगभग दो लाख रुपये के 41 ई-टिकट बरामद किए गए हैं. रेलवे ने यह विशेष अभियान 20 मई से 28 मई तक मंडल में चलाया था.

मुरादाबाद मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाये गए विशेष अभियान में आठ साइबर कैफे संचालकों को गिरफ्तार किया गया है. मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उन साइबर कैफे संचालकों की जांच कराई गई, जो रेलवे द्वारा ई-टिकट बुकिंग के लिए अधिकृत थे. रेलवे के विशेष सॉफ्टवेयर द्वारा की गई चैकिंग में 8 संचालकों द्वारा गलत गतिविधियों में शामिल होने की पुष्टि हुई. इसके बाद इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरपीएफ ने गिरफ्तार संचालकों के कब्जे से 41 ई-टिकट बरामद किए हैं, जिनका मूल्य लगभग दो लाख रुपये है. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी आईडी कार्ड, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद हुआ है.

आरपीएफ ने सभी आरोपियों को रेलवे एक्ट की धाराओं में नामजद करते हुए जेल भेज दिया है. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने मंडल में 8 टिकट दलालों को गिरफ्तार करने की पुष्टि करते हुए अभियान को जारी रहने का दावा किया है.

रेलवे कर रहा पंजिकृत साइबर कैफे संचालकों की निगरानी

बरामद ई-टिकटों में 70 हजार रुपये मूल्य के 18 ई-टिकट भविष्य की यात्राओं से संबंधित थे, जिन्हें रद्द कर दिया गया है. आईआरसीटीसी द्वारा मान्यता प्राप्त आरोपी साइबर कैफे संचालकों की आईडी ब्लॉक करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पत्र लिखा गया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे बोर्ड द्वारा यात्रियों को यात्रा से 120 दिन पहले ई-टिकट बुक करने की सुविधा दे दी गई है. रेलवे सुरक्षा बल मंडल के सभी पंजिकृत साइबर कैफे संचालकों की निगरानी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details