मुरादाबाद: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाये गए विशेष अभियान में ई-टिकट की कालाबाजरी करने वाले 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों के पास से लगभग दो लाख रुपये के 41 ई-टिकट बरामद किए गए हैं. रेलवे ने यह विशेष अभियान 20 मई से 28 मई तक मंडल में चलाया था.
मुरादाबाद मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाये गए विशेष अभियान में आठ साइबर कैफे संचालकों को गिरफ्तार किया गया है. मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उन साइबर कैफे संचालकों की जांच कराई गई, जो रेलवे द्वारा ई-टिकट बुकिंग के लिए अधिकृत थे. रेलवे के विशेष सॉफ्टवेयर द्वारा की गई चैकिंग में 8 संचालकों द्वारा गलत गतिविधियों में शामिल होने की पुष्टि हुई. इसके बाद इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरपीएफ ने गिरफ्तार संचालकों के कब्जे से 41 ई-टिकट बरामद किए हैं, जिनका मूल्य लगभग दो लाख रुपये है. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी आईडी कार्ड, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद हुआ है.