उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस का आईकार्ड दिखाकर 8 लाख का आभूषण लूट ले गए बदमाश, वारदात सीसीटीवी में कैद - Loot of gold from bullion merchant

मुरादाबाद में पुलिस का आई कार्ड दिखाकर एक सराफा कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान कर रही है.

loot in moradabad
loot in moradabad

By

Published : Jun 16, 2023, 10:17 PM IST

मुरादाबाद में लूट की वारदात का सीसीटीवी.

मुरादाबाद: जनपद में शुक्रवार को लूट का अजीबो गरीब मामला सामने आया. यहां पुलिस का आई कार्ड दिखाकर बदमाशों ने एक सर्राफा कर्मचारी से 8 लाख रुपये का सोना लूटकर फरार हो गए. लूट की यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है.


अपराध पर रोकथाम के लिए मुरादाबाद पुलिस हर चौराहों और बाजारों में सघन चेकिंग अभियान चला रखा है. इसके बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बिजनोर जनपद के धामपुर के सर्राफा विनीत बंसल की रवि प्रकाश एंड संस के नाम से मुरादाबाद के मुख्य सर्राफा मार्केट में दुकान है. विनीत बंसल की दुकान पर करीब 10 साल से काम करने वाला कर्मचारी नितेश रस्तोगी शुक्रवार को धामपुर से सोने के आभूषण को लेकर मंडी चौक सर्राफा मार्केट बांके बिहारी हॉलमार्क टेस्ट सेंटर में हॉलमार्क लगवाने के लिए आया था. इसी दौरान पैदल आते देख 4 बदमाशों ने नितेश को रोक लिया.

चारों बदमाशों ने पुलिस का आईकार्ड दिखाते हुए बैग में नशीली दवा होने की बात कहकर चेक करने लगे. इसके बाद बदमाश बैग से 125 ग्राम सोने का आभूषण लेकर फरार हो गए. इस आभूषण की कीमत 8 लाख रुपये थी. नितेश ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास लगे सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल में जुट गई. लूट की वारदात के बाद कई थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. सदर सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि एक लूट का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Mathura Crime News: बिना जमीन के कई लोगों को बेचा प्लॉट, पति और पत्नी दिल्ली से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details