उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ई-रिक्शा और पिकअप में भिड़ंत, एक महिला की मौत - मुरादाबाद सड़क हादसा

मुरादाबाद में पाकबड़ा थाना क्षेत्र में नानक बाड़ी गांव के पास रामपुर-दिल्ली रोड पर पिकअप ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें एक महिला की मौत हो गई.

सड़क हादसे में महिला की मौत
सड़क हादसे में महिला की मौत

By

Published : Feb 10, 2021, 7:47 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में नानक बाड़ी गांव के पास रामपुर-दिल्ली रोड पर पिकअप ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी. ई-रिक्शा में बैठे 6 लोगों में से एक महिला की मौत हो गई. हादसे में सभी 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ई-रिक्शा में सवार सभी लोग पकबड़े में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से खरीदारी करने के बाद उमरी सब्जीपुर अपने घर वापस जा रहे थे.

साप्ताहिक बाजार करके लौट रहे थे सभी लोग

ई-रिक्शा और पिकअप की टक्कर से घायल हुए रिजवान ने बताया कि यह घटना नानक बाड़ी के पास रामपुर-दिल्ली रोड पर हुई है. इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास ई-रिक्शा और पिकअप की भिड़ंत हो गई. उसका चाचा और उनका बेटा ई-रिक्शा चला रहा था. दोनों में इस घटना में घायल हो गए. वे लोग पाकबाड़ा साप्ताहिक बाजार से खरीदारी करके घर आ रहे थे. तभी पीछे से आ रही पिकअप ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. ई-रिक्शे में कुल 6 लोग सवार थे. उनमें से एक महिला की मौत हो गई.

सबकी हालत स्थिर

एक्सीडेंट में घायल लोग जिला अस्पताल पहुंचाए गए थे. उनमें से एक महिला की मौत हो चुकी थी. बाकी घायलों का उपचार किया जा रहा है. सबकी हालात स्थिर है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details