उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: चलती बाइक सवार किसान पर गिरा पेड़, एक की हुई मौत - मुरादाबाद किसान खबर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शुक्रवार को तेज हवा के चलते बाइक पर एक यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

किसान पर गिरा पेड़
पेड़ गिरने से किसान की हुई मौत.

By

Published : Mar 13, 2020, 8:46 PM IST

मुरादाबाद: जिले मेंबाइक से अपने पिता के साथ बिजली का बिल जमा कराने जा रहे किसान पर अचानक पेड़ गिर गया. इस हादसे में बाइक सवार किसान की मौत हो गई जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पेड़ गिरने से किसान की हुई मौत.
चलती बाइक पर गिरा यूकेलिप्टस का पेड़डिलारी थाना क्षेत्र के गांव हसीपुरा निवासी अमरजीत सिंह शुक्रवार की सुबह अपने पिता होरी सिंह के साथ बिजली का बिल जमा कराने मुरादाबाद आ रहा था. तेज हवाओं के चलते रास्ते में अचानक चलती बाइक पर एक यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया. इस हादसे में बाइक सवार किसान अमरजीत सिंह और उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक पर पेड़ गिरने से किसान की मौतहादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने किसान अमरजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया. उसके पिता की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद: गाय को पत्थर मारने का विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल

यह मुरादाबाद बिजली का बिल जमा कराने जा रहे थे. गांव सीढावाली से आधा किलोमीटर आगे चलने के बाद एक गन्ने का सेंटर के पास यूकेलिप्टस के पेड़ में से एक पेड़ अचानक उनके ऊपर गिर गया.
-मुन्ना लाल, मृतक का चाचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details