उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुरादाबाद: खराब सड़कों से नाराज ग्रामीणों ने श्मशान घाट जा रही 'अर्थी' को नीचे उतारा

By

Published : Dec 28, 2019, 2:04 PM IST

मुरादाबाद में अपनी समस्याओं को निराकरण के लिए अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. लंबे समय से सड़क की मरम्मत न होने से परेशान ग्रामीणों ने अर्थी निकालकर विरोध जताया.

ETV BHARAT
खराब सड़कों से नाराज ग्रामीण

मुरादाबाद: खराब सड़कों से परेशान ग्रामीणों ने अर्थी जमीन पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. गांव की एक महिला की मौत हो गई थी. इस दौरान अर्थी श्मसान घाट ले जाते समय कीचड़ से सने रास्तों पर लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा, जिससे नाराज ग्रामीणों ने महिला का शव जमीन पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मामले की गंभीरता को देखते एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए.

खराब सड़कों से नाराज ग्रामीणों ने श्मशान घाट जा रही 'अर्थी' को नीचे उतारा

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले काफी समय से रास्तों के निर्माण की शिकायत कर चुके है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. ग्राम प्रधान जानबूझकर रास्तों के निर्माण में सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ग्रामीणों के इस अनोखे प्रदर्शन की चर्चा चारों तरफ हो रही है. इसका नतीजा ये हुआ कि एसडीएम ने तुरंत मा्मले की गंभीरता को देखते जांच के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: पत्थरों से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details