मुरादाबाद: खराब सड़कों से परेशान ग्रामीणों ने अर्थी जमीन पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. गांव की एक महिला की मौत हो गई थी. इस दौरान अर्थी श्मसान घाट ले जाते समय कीचड़ से सने रास्तों पर लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा, जिससे नाराज ग्रामीणों ने महिला का शव जमीन पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मामले की गंभीरता को देखते एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए.
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले काफी समय से रास्तों के निर्माण की शिकायत कर चुके है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. ग्राम प्रधान जानबूझकर रास्तों के निर्माण में सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.