मुरादाबाद: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस से इस जंग में पुलिसकर्मी, डॉक्टर, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं कोरोना योद्धाओं को इस वायरस से बचने के लिए शहर के एक जाने माने डॉक्टर ने पीपी मास्क तैयार किया है. पीपी मास्क इन योद्धाओं को सिर से लेकर गर्दन तक सुरक्षित रखता है. मात्र दो से तीन मिनट में तैयार होने वाला मास्क ऑपरेशन थियेटर में इस्तेमाल होने वाली कैप और ओएचपी शीट से तैयार किया जाता है.
लॉकडाउन में घर मे बंद बैठे व्यक्ति अपना समय पूरा करने के लिए कोई खाना बनाकर, कोई गेम खेलकर अपना समय काट रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस संकट की घड़ी में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क बनाकर मुफ्त में दे रहे हैं.
एपैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर मघन महरोत्रा और मेडिकल स्टाफ द्वारा भी एक पीपी मास्क तैयार किया गया है. यह मास्क मात्र दो से तीन मिनट में तैयार हो जाता है. इसको बनाने के लिए ऑपरेशन थियेटर में इस्तेमाल होने वाली कैप और ओएचपी शीट के अलावा डबल साइडेंट टेप चाहिए होता है. ऑपरेशन थियेटर वाली हरे रंग की कैप पर आगे की तरफ डबल साइडेंट टेप लगा कर चिपका कर उसके ऊपर ओएचसी शीट चिपका दी जाती है. उसके बाद में शीट के दोनों तरफ स्ट्रेपलर से पिन कर देते हैं.