उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: सम्भल में बदमाशों से मुठभेड़ में शहीद दोनों सिपाहियों को दी गई श्रद्धांजलि - संभल में बदमाशों के साथ मुठभेड़

संभल में शहीद हुए दो पुलिसकर्मियों का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया. आरोपी बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं. बदमाशों पर ढाई- ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस के साथ एसटीएफ भी बदमाशों को तलाश कर रही है. सम्भल जनपद में पूर्व में तैनात रहे अधिकारियों को भी सम्भल बुलाया गया है.

शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि.

By

Published : Jul 18, 2019, 5:58 PM IST

मुरादाबाद: सम्भल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दो पुलिसकर्मियों की बदमाशों द्वारा हत्या करने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस और एसटीएफ की टीमें फरार तीन बदमाशों की तलाश में लगातार काम्बिंग कर रही है. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को शहीद हुए पुलिसकर्मियों के शव का अंतिम संस्कार मुरादाबाद में किया गया.

शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि.

डीएम और एसएसपी ने दी श्रद्धांजलि

  • पोस्टमार्टम के बाद शहीद सिपाहियों के शवों को उनके घर लाया गया.
  • शहीद सिपाही बृजपाल के घर मुरादाबाद जनपद के डीएम-एसएसपी पहुंचे.
  • दोनों ने शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया.
  • राजकीय सम्मान के साथ दोनों सिपाहियों के शव को सम्भल पुलिस लाइन से मुरादाबाद लाया गया.
  • जनपद के आलाधिकारियों ने शहीदों के शव को कंधा दिया.
  • शहीद सिपाही हरेंद्र के शव को मुरादाबाद स्थित उनके आवास लाया गया.
  • रामपुर के एसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा और एसपी देहात मुरादाबाद उदय शंकर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
  • सिपाही हरेंद्र के शव को पुष्प अर्पित करने के बाद शव को मोक्षधाम ले जाया गया.
  • यहां परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार किया.
  • शहीद सिपाहियों के घर पर मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details