मुरादाबाद: कोरोना संकट से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट है. जनपद में रहने वाली एक दिव्यांग युवती आजकल कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा प्रयास कर रहीं है. रेलवे कॉलोनी में रहने वाली दिव्यांग रुचि ने अपने घर के बाहर गेट पर पेंटिंग बनाई है, जिसमें वह लोगों से अपने घर में ठहरने की अपील कर रहीं है. रुचि के मुताबिक लॉकडाउन के उल्लंघन की तमाम तस्वीरों के बीच वह लोगों को बताना चाहती है कि कोरोना से तभी लड़ा जा सकता है जब हम अपने घर से बाहर न निकलें.
दिव्यांग रुचि कर रही लोगों को जागरूक मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली रुचि चतुर्वेदी अपने कार्यो के जरिये अक्सर चर्चा में रहती है. अपनी दिव्यांगता को पीछे छोड़ रुचि जहां अपने रोजगार के लिए बुटीक चलाती है, वहीं सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहती है. कोरोना के खिलाफ शुरू हुई जंग के बाद अब रुचि लगातार अपने प्रयासों से लोगों को जागरूक कर रहीं है.
रेलवे कॉलोनी स्थित अपने घर के गेट पर रुचि ने स्टे होम को दर्शाती पेंटिंग बनाई है जो लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित कर रही है. रुचि के मुताबिक प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई, लेकिन अभी भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं जो कोरोना के खिलाफ शुरू हुई लड़ाई को कमजोर कर रहा है. लोगों को घर में रहने के लिए रुचि ने यह पेंटिंग बनाई है. साथ ही घर के गेट पर स्लोगन लिखे गए है.
रुचि के इस प्रयास के बाद लोग उनकी बात को समझ रहे हैं और घर में रहने की बात कह रहे हैं. रुचि अपने घर के बाहर सड़क पर घूमने वाले लोगों को भी यह पेंटिग दिखा कर कोरोना वायरस से हो रहे नुकसान की जानकारी देती है. रुचि के इस जागरूकता अभियान में उसके परिजन भी उसका साथ दे रहे हैं. सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाली रुचि के मुताबिक वह फोन पर अपने परिचित लोगों को भी लगातार घर पर रुकने और लोगों को जागरूक करने की अपील कर रही है.
लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले सामने आने के बाद पूरे देश में कोरोना के नए मामले बढ़ने की आशंका के बीच रुचि का यह प्रयास खास है. लोगों को जागरूक कर रुचि जहां कोरोना संकट का मुकाबला करने के लिए अपना योगदान दे रही है, वहीं उसके इस प्रयास से लोगों को भी घर में रहने और कोरोना का मुकाबला करने की प्रेरणा मिल रही है.