मुरादाबादःमझोला थाना क्षेत्र में रविवार को मकान को लेकर चाचा और भतीजे में विवाद हो गया. मामले की शिकायत खुशहालपुर चौकी पर की गई और भतीजे को सोमवार को चौकी पर बुलाया गया. सोमवार को चौकी पर जाते समय चाचा और उसके साथ कुछ रिश्तेदारों ने भतीजे और उसकी पत्नी पर हमला कर दिया. भतीजे के मुताबिक चाचा के हाथ मे तमंचा था, जिससे उसने महिला के सिर पर वार कर दिया और वह जख्मी हो गयी. इस मारपीट का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, मझोला थाना क्षेत्र की खुशहालपुर बैंक कॉलोनी के रहने वाले हिमांशु का उसके चाचा आदेश से एक मकान को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. रविवार की रात मकान को लेकर फिर से विवाद हो गया, जिसकी शिकायत उन्होंने नजदीकी चौकी खुशहालपुर चौकी पर की थी. चौकी इंचार्ज ने उसको सोमवार को 11 बजे आने को कहा. सोमवार की सुबह हिमांशु और उसकी पत्नी नेहा जब चौकी जा रहे थे, तभी रास्ते मे चाचा आदेश अपने बेटे रोहित और रिश्तेदार सुधीर सल्लू के साथ तमंचा लेकर इन पर हमला कर दिया.