उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाचा-भतीजे और बहू की जमकर हुई मारपीट, मामला दर्ज - चाचा और भतीजे में जमकर मारपीट

मुरादाबाद में मकान को लेकर चाचा और भतीजे में जमकर मारपीट हुई. मामले की तहरीर के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

etv bharat
मझोला थाना क्षेत्र

By

Published : Sep 13, 2022, 7:56 PM IST

मुरादाबादःमझोला थाना क्षेत्र में रविवार को मकान को लेकर चाचा और भतीजे में विवाद हो गया. मामले की शिकायत खुशहालपुर चौकी पर की गई और भतीजे को सोमवार को चौकी पर बुलाया गया. सोमवार को चौकी पर जाते समय चाचा और उसके साथ कुछ रिश्तेदारों ने भतीजे और उसकी पत्नी पर हमला कर दिया. भतीजे के मुताबिक चाचा के हाथ मे तमंचा था, जिससे उसने महिला के सिर पर वार कर दिया और वह जख्मी हो गयी. इस मारपीट का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, मझोला थाना क्षेत्र की खुशहालपुर बैंक कॉलोनी के रहने वाले हिमांशु का उसके चाचा आदेश से एक मकान को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. रविवार की रात मकान को लेकर फिर से विवाद हो गया, जिसकी शिकायत उन्होंने नजदीकी चौकी खुशहालपुर चौकी पर की थी. चौकी इंचार्ज ने उसको सोमवार को 11 बजे आने को कहा. सोमवार की सुबह हिमांशु और उसकी पत्नी नेहा जब चौकी जा रहे थे, तभी रास्ते मे चाचा आदेश अपने बेटे रोहित और रिश्तेदार सुधीर सल्लू के साथ तमंचा लेकर इन पर हमला कर दिया.

मझोला थाना क्षेत्र

नेहा के सर पर तमंचे की बट से वार कर दिया और नेहा को बाल पकड़कर घसीट घसीट कर पीटने लगे, बचाव में आये हिमांशु को भी बैल्ट से पीटना शुरू कर दिया. शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग भी बाहर आ गए और इस पूरी मार पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पढे़ंः बरेली में दबंगों ने की दलित युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

सीओ अनूप कुमार यादव ने बताया कि एक मकान को लेकर चाचा भतीजे में विवाद चल रहा है. रविवार को भी विवाद हुआ था. पुलिस ने शिकायत के बाद बीते सोमवार को सुबह बुलाया था. चौकी जाते समय चाचा और उसके कुछ रिश्तेदारों ने भतीजे और उसकी पत्नी पर हमला कर दिया. महिला के चोट आई है. उन्होंने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हो गई है, इसी आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ेंः गोण्डा में लोहे की रॉड से युवक की हत्या में एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details