मुरादाबाद: जिला कारागार में सोमवार को डीआईजी जेल लव कुमार ने औचक निरीक्षण किया और मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. दोपहर बाद जिला कारागार पहुंचे डीआईजी जेल ने सबसे पहले पुरुष कैदियों की बैरकों का निरीक्षण किया साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए.
जेल परिसर की सुरक्षा का जायजा लेने के बाद डीआईजी महिला कैदियों के बैरक में भी गए, जहां उन्होंने महिला कैदियों के स्वरोजगार के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं का निरीक्षण किया. मीडिया से बातचीत करते हुए डीआईजी जेल ने स्वीकार किया कि जिला कारागार में क्षमता से अधिक कैदी रखे गए हैं, जो चिंता का विषय है. डीआईजी जेल ने जल्द ही अमरोहा में नया कारागार भवन तैयार होने का दावा किया.
जेल में कैदियों की संख्या 5 गुना ज्यादा
मीडिया से बातचीत करते हुए डीआईजी जेल ने कहा कि जल्द ही अमरोहा जनपद में जेल बनाई जानी है, जिसके लिए वार्ता आखिरी दौर में है. मुरादाबाद जिला कारागार में वर्तमान में सम्भल और अमरोहा के कैदी भी रखे गए हैं, जिसकी वजह से जेल में कैदियों की संख्या पांच गुना ज्यादा है. कैदियों को अवसाद से उबारने के लिये जल्द ही जेलों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है.
जिला कारागार में कैदियों के मनोरंजन और जानकारी के लिए रेडियो कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. वहीं उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए नए कार्यक्रम चलाए जा रहें है. जेलों की सुरक्षा मजबूत करने के साथ ही डीआईजी ने जेलों को आधुनिक बनाने की तरफ सरकार द्वारा नई योजनाओं लाए जाने को लेकर भी चर्चा की.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: एकल अभियान परिवर्तन महाकुंभ-2020 का हुआ आयोजन