मुरादाबाद: नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देश भर में विरोध हो रहा है. भाजपा लोगों के बीच जाकर कानून की अच्छाई को बता रही है. मुरादाबाद पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यक जो भारत में शरणार्थियों के रूप में रह रहे हैं. उनकों नागरिकता देने का काम किया है. मुस्लिमों को राजनीतिक पार्टियों ने यह कहकर गुमराह किया है कि यह कानून नागरिकता छीनने के लिए बनाया गया है.
- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को मुरादाबाद पहुंचे.
- इस दौरान उन्होंने लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम की जानकारी दी.
- उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में एक बड़ी बहस हुई थी.
- बहस में सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने हिस्सा लिया था.
- सीएए आज पूरे देश में लागू हो गया है.
यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदू, सिख, जैन, पारसी और ईसाईयों को नागरिकता देने के लिए बना है. कांग्रेस और सपा के द्वारा बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से देश के मुस्लिम भाइयों को नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर गुमराह करने का काम किया गया. उनके बीच ऐसी बातें फैलाई गई कि यह कानून नागरिकता देने के लिए नहीं बल्कि मुसलमानों की नागरिकता छीनने के लिए है.