मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को मुरादाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने लोकनिर्माण विभाग, सेतु निगम और निर्माण निगम की 602. 46 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने हर्बल पार्क पहुंचकर वृक्षारोपण भी किया है. हाल ही में हुए जिलापंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जीते नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी. जनसंख्या नियंत्रण नीति पर मौर्य ने कहा कि पक्ष और विपक्ष भी चाहता है कि यह कानून बने. इसका स्वागत प्रदेश की जनता के साथ साथ देश की जनता ने भी किया है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुरादाबाद पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोकनिर्माण विभाग, सेतु निगम और निर्माण निगम की 602. 46 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद हर्बल पार्क पहुंचकर वृक्षारोपण किया है. मीडिया से बात करते हुए बताया कि विकास की गंगा मुरादाबाद मंडल से तीव्र गति से बहती रहे. उन्होंने कहा कि मुरादाबाद जनपद देश और प्रदेश के राजस्व में बड़ा योगदान देता है. मुरादाबाद के विकास के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस कानून पर विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहा. उन्होंने कहा कि पक्ष तो चाहता ही है विपक्ष जी चाहता है यह कानून लागू हो. हम जो काम करते हैं देश और प्रदेश के हित में काम करते हैं. जनसंख्या नीति को लाने के फैसले का प्रदेश में तो स्वागत हो ही रहा है पूरे देश मे स्वागत हो रहा है. 100 में 60 हमारा है 40 प्रतिशत में बटवारा है और बटवारे में भी हमारा है ऐसा नहीं के केवल हिन्दू इसके पक्ष में है मुसलमान भी इसके पक्ष में है.
ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की कवरेज करते समय उन्नाव में सीडीओ के द्वारा एक पत्रकार की पिटाई पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे लोगो को पकड़ा जाना चाहिए, पत्रकारों के साथ कोई दुर्व्यवहार जैसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए. यह जो घटना हुई है उसके जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने कोरोना संकट पर बोलते हुए कहा कि कोरोना का संकट कम हुआ है मगर समाप्त नहीं हुआ है. लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और सरकार कोरना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी तैयारी कर रही है. कावड़ यात्रा पर जब उनसे पूछा गया तो उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक तो जो तैयारी है उस लिहाज से कांवड़ यात्रा जाएगी.