मुरादाबाद:जिले के विकास के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकनिर्माण विभाग की 120 करोड़ रुपये की पांच योजनाओं का शिलान्यास और 20 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुरादाबाद के विकास के लिए किसी भी प्रकार से कटौती नहीं की जाएगी और हर प्रकार से जिले का विकास कराया जाएगा.
मुरादाबाद: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 120 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 120 करोड़ रुपये की पांच योजनाओं का शिलान्यास और 20 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह और नगर विधायक मौजूद रहे.
उपमुख्यमंत्री ने बीस परियोजनाओं का किया लोकार्पण.
उपमुख्यमंत्री ने 20 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकनिर्माण विभाग की 120 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया.
- केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुरादाबाद के विकास के लिए किसी भी प्रकार से कोई कटौती नहीं की जाएगी.
- उन्होंने कहा कि अभी हम लोगों ने तय किया है कि विभाग के अंदर गुणवत्तापूर्ण सड़कें बनाई जाएंगी.
- उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण में अगर कोई गड़बड़ करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.