उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबादः मृतक सिपाही की मां ने कहा- लाल के खून के बदले चाहिए खून - sambhal news

उत्तर प्रदेश के संभल में तैनात सिपाही ब्रजपाल और हरेंद्र की मौत की सूचना मिलते दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. ब्रजपाल के कंधों पर एक बूढ़ी मां के अलावा ही एक छोटी बहन के परिवार का भार था.

मृतक के पड़ोसी.

By

Published : Jul 18, 2019, 1:00 PM IST

मुरादाबादः संभल जिले में बंदी वैन में बंदियों द्वारा सिपाहियों को गोली मारने से मौत हो गई थी. सिपाहियों की मौत से दोनों परिवारों के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. देर रात दोनों सिपाहियों के पार्थिव शरीर उनके घर मुरादाबाद लाए गए. दोनों सिपाही संभल जिले में तैनात थे.

मृतक सिपाही की मां ने मांगा बेटे की मौत का बदला.

घर वालों का है बुरा हाल

  • जैसे ही देर शाम बूढ़ी मां दुलारी को बेटे की मौत की सूचना मिली उसके बाद से बस एक ही बात जुबान पर थी कि मुझको कुछ नहीं चाहिए बस मेरे लाल के खून का बदला खून चाहिए.
  • ब्रजपाल 2014 में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुआ था. मृतक सिपाही ब्रजपाल के घर मां के अलावा एक छोटी बहन का परिवार भी रहता है.
  • आशियाने कालोनी के मृतक सिपाही हरेंद्र के नौकरी का कार्यकाल सात महीने का बचा था.
  • सात महीने बाद रिटायर्ड होकर हरेंद्र ने परिवार के साथ पूरा समय देने की सोच रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details