उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में मिला अज्ञात महिला का शव, हत्या की आशंका - अज्ञात महिला का शव बरामद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार मृतक महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस के अमुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा.

नग्न अवस्था मे मिला महिला का शव
नग्न अवस्था मे मिला महिला का शव

By

Published : Feb 14, 2021, 1:31 PM IST

मुरादाबाद: जिले में रविवार की सुबह मझोला थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला का शव नग्न अवस्था में खाली पड़े एक प्लाट के अंदर पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर एसएसपी एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए, फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार महिला की हत्या गला घोटकर की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा.

जानकारी देते एसएसपी
जानिए पूरा मामला

मझोला थाना क्षेत्र में हत्या करके शवों को फेंके जाने का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार तड़के मझोला थाना क्षेत्र के पेपटपुरा इलाके में महिला की गला घोटकर हत्या कर उसके शव को एक खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया गया. सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया. एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी अमित कुमार आनंद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. करीब 1 घंटे तक टीम के सदस्यों ने बारीकी से जांच पड़ताल की. इसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के अनुसार महिला की बलात्कार के बाद हत्या की गई है. हालांकि सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी, आसपास के लोगों के मुताबिक महिला का शव नग्न अवस्था में था.

पहले भी एक युवक का शव हुआ था बरामद

3 फरवरी को भी पेपटपूरा इलाके में ही एक युवक की गला घोट कर हत्या की गई थी. उस शव की भी मझोला पुलिस अभी तक शिनाख्त नहीं करा सकी है. खुलासा तो दूर अभी तक हत्या किसने की, क्यों कि इसका भी पुलिस कोई सुराग तक नहीं लगा सकी है. मझोला इलाके में लगातार अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि एक महिला का नग्न अवस्था मे शव मिला है. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही, महिला के गले पर निशान मिले हैं. शायद गला घोंटकर हत्या की गयी है. महिला के शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details