मुरादाबाद: जनपद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित डियर पार्क में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक का शव एक सप्ताह पुराना है. पुलिस आशंका जता रही है कि हत्या के बाद शव को डियर पार्क में फेंका गया होगा.
कटघर क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे से सटे डियर पार्क के झाड़ियों में शव होने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मौके से एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया. शव की हालत खराब होने से मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. लिहाजा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी के मुताबिक, प्राथमिक जांच में शव एक सप्ताह पहले फेंके जाने की आशंका है. शव का अधिकतर हिस्सा बुरी तरह खराब हो चुका है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहीं है, जिसके बाद मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.
मुरादाबाद: डियर पार्क में युवक का सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस - मुरादाबाद की खबर
यूपी के मुरादाबाद में नेशनल हाइवे से सटे डियर पार्क के झाड़ियों में एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है. पुलिस आशंका जता रही है कि हत्या के बाद शव को डियर पार्क में फेंका गया होगा.
डियर पार्क में अज्ञात शवों के मिलने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पार्क और उससे सटे जंगल में लावारिश शव मिलते रहे हैं. पार्क का अधिकतर क्षेत्र वन विभाग के दायरे में आता है. थाना प्रभारी कटघर गजेंद्र सिंह के मुताबिक, सबसे पहले शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके लिए जनपद के सभी थानों से गायब हुए युवकों की जानकारी जुटाई जा रही है. युवक के कपड़ों और उसके पास से मिले सामान से भी युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या करने के बाद शव फेंका गया है.
जनपद के नेशनल हाइवे से सटे क्षेत्रों में अक्सर लावारिस हालत में शव फेंकने के मामले प्रकाश में आते रहे हैं. ज्यादातर मामलों में हत्या के बाद शव फेंके जाने का खुलासा हुआ है. लेकिन कई मामलों में शिनाख्त न होने की वजह से घटना का खुलासा नहीं हो पाया. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.